क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इराक: ISIS ज्वॉइन करने की आरोप में 19 रूसी महिलाओं को उम्र कैद की सजा

Google Oneindia News

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के एक कोर्ट ने आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) से ज्वॉइन करने के आरोप में 19 रूसी महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। बगदाद के सेंटर क्रिमिनल कोर्ट ने रविवार को अपने एक फैसले में रूस की महिलाओं को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। कोर्ट में अपने बच्चों के साथ दोषी रूस की महिलाएं रूसी भाषा में बात कर रही थी। इराक में रूस के डिप्लोमेट ने कहा है कि कोर्ट के निर्णय के बारे में दोषियों के परिवार वालों को बता जाएगा। कोर्ट ने अजरबाइजान और तजाकिस्तान की 6 महिलाओं को भी दोषी पाया है।

धोखे से इराक लाया गया...

धोखे से इराक लाया गया...

कोर्ट में सुनावाई को दौरान ज्यादातर रूसी महिलाओं ने कहा कि उन्हें धोखे से इराक ले जाया गया था। कोर्ट में एक महिला आरोपी ने कहा, 'मैं मेरे बच्चों को लेकर मेरे पति के साथ तुर्की में रहने के लिए गई थी और बाद में मुझे पता चला कि मैं तो इराक में हूं। मुझे नहीं पता था कि हम इराक जा रहे हैं।' कोर्ट में सभी महिलाओं ने बुर्का पहन रखा था, लगभग सभी अपने-अपने बच्चों के साथ थी।

अब तक 560 महिलाओं और 600 बच्चों को हिरासत में

अब तक 560 महिलाओं और 600 बच्चों को हिरासत में

एक अन्य दोषी ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें पहले लगा कि उनके पति छट्टियों में घुमाने के लिए उन्हें तुर्की ले जा रहे हैं। लेकिन तुर्की पहुंचने के बाद पता चला कि वह जिहादी है। महिला ने बताया कि मौसूल में सेना ने उनके पति को बच्चे के साथ मार दिया था। इराक में आईएस पर जीत की घोषणा के बाद 560 महिलाओं और 600 बच्चों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी जिहादियों और आईएस फाइटर्स के संबंधियों के रूप में पहचान की गई है। ज्यादातर महिलाओं ने कोर्ट में यही कहा कि उन्हें धोखे से इराक लाकर फंसाया गया।

इराक की जेलों में 20,000 जिहादी कैद

इराक की जेलों में 20,000 जिहादी कैद

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इराक की जेलों में आईएस आतंकियों से जुड़े करीब 20,000 हजार लोग कैद हैं। हालांकि, इसी माह ही इराक के न्यायालयों ने आईएस से जुड़े होने की वजह से 300 लोगों को मौत सजा सुनाई है, जिसमें दर्जनों विदेशी शामिल है। पिछले कुछ महिनों में इराक का एंटी-टेरर लॉ जिहादियों की मदद करने वालों और अटैक में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इराक के एक-तिहाई हिस्सा पर कब्जा करने वाले आतंकी संगठन आईएस ने मौसूल समेत कई बड़े शहरों पर कब्जा किया था। पिछले साल दिसंबर में इराक ने आईएस पर जीत की घोषणा की थी।

Comments
English summary
Iraq: 19 Russian women handed life sentences for joining ISIL
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X