क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान ने दी अमेरिका को धमकी, अगर परमाणु डील से हुए बाहर तो अच्‍छा नहीं होगा

ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु डील को तोड़ा तो फिर उसकी ओर से उठाए गए कदम उसे चौंका सकते हैं। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा है कि उनके देश की परमाणु एजेंसी 'अपेक्षित और अनपेक्षित' कदम उठाने के लिए तैयार है।

Google Oneindia News

तेहरान। ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु डील को तोड़ा तो फिर उसकी ओर से उठाए गए कदम उसे चौंका सकते हैं। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा है कि उनके देश की परमाणु एजेंसी 'अपेक्षित और अनपेक्षित' कदम उठाने के लिए तैयार है। इससे अलग ईरानी विदेश मंत्री मोहम्‍मद जावेदी जरीफ ने भी कहा है कि अमेरिका का परमाणु डील से हाथ खींचना कष्‍टकारी हो सकता है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान के साथ हुई परमाणु डील को वापस लेने की धमकी दी है।

hassan-rouhani

ईरानी राष्‍ट्रपति ने कही बड़ी बात

ईरानी राष्‍ट्रपति यहां के राष्‍ट्रीय चैनल पर कहा, 'देश की परमाणु संस्‍था पूरी तरह से तैयार है, ऐसे कदम जिनकी अपेक्षा अमेरिकी ने की होगी और ऐसे कदमों के लिए जिसके बारे में अमेरिका ने कभी नहीं सोचा होगा।' ट्रंप ने धमकी दी है वह परमाणु डील पर अगले माह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। ट्रंप ने इस डील को ईरान के साथ हुई अब तक की सबसे खराब डील करार दिया है। ट्रंप ने जनवरी में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी को एक अल्‍टीमेटम भेजा था। इस अल्‍टीमेटम में उन्‍होंने कहा था कि अमेरिका को डील में मौजूद उन गलतियों को ठीक करने के लिए रजामंद होना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर अमेरिकी प्रतिबंधों को बढ़ा देंगे। गुरुवार को अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट वुड ने कहा है कि अमेरिका अपने यूरोपियन साथियों के साथ चर्चा कर रहा है। ट्रंप 12 मई को ईरान के साथ हुई डील को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ईरान का कहना है कि जब तक डील में शामिल बाकी देश इसमें मौजूद नियमों से सहमत हैं, वह डील का पालन करता रहेगा। लेकिन अगर अमेरिका इससे बाहर हुआ तो फिर वह टुकड़ों में बंट जाएगी।

Comments
English summary
Iran has said that its is ready with expected and unexpected moves if US exits nuclear deal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X