क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान ने जारी की सख्त चेतावनी, कहा-एडवाइजरी नहीं मानी तो मरेंगे लाखों लोग

Google Oneindia News

तेहरान। दुनियाभर में कहर बरपा रहा कोराना वायरस से चीन और इटली के बाद सबसे अधिक मौतें ईरान में हुई हैं। ईरान में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के देखते हुए अब बेहद ही सख्त चेतावनी जारी की है। सरकारी टेलीविजन पर जारी की चेतावनी में कहा गया है कि, देश में अगर लोग यात्रा करते रहे और स्वास्थ्य परामर्श की अनदेखी करते रहे, तो लाखों लोगों के मरने की आशंका है। ईरान में कोरोना से अबतक 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Iran has issued its most dire warning yet about coronavirus outbreak suggesting millions could die

सरकारी टेलीविजन की पत्रकार और डॉक्टर डॉ अफुर्ज इस्लेमी ने कहा कि अगर लोग अभी से सहयोग करना शुरू कर देंगे, तो ईरान में संक्रमण खत्म होने से पहले 120,000 संक्रमित और 12,000 मौतें होंगी। अगर वे मध्यम सहयोग देते हैं, तो 300,000 मामले और 110,000 मौतें होंगी। यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब कट्टरपंथी शियाओं ने वायरस के कारण बंद की गई दो प्रमुख मस्जिदों को कल रात फिर खोलने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि, लेकिन अगर लोग निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं, तो यह ईरान के पहले से ही दवाब में चल रही चिकित्सा प्रणाली ध्वस्त हो सकती है। यदि चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त नहीं रहीं तो 40 लाख लोग इसकी जद में आएंगे और 35 लाख लोग मर जाएंगे। हालांकि इस्लेमी ने अध्ययन में इस्तेमाल किए गए मेट्रिक्स के बारे में विस्तार से नहीं बताया है, लेकिन ईरान के नियंत्रित राज्य टीवी पर इसकी रिपोर्टिंग बड़े संकट की ओर इशारा कर रही है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह खमेनेई ने देश में अनावश्यक धार्मिक यात्रा पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। ईरान में अट्ठारह हजार से अधिक मामलों में से प्रत्येक दस में से नौ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ईरानी अधिकारियों ने देश में कोरोवायरस के बढ़ते मामलों और मौतों के कारण धार्मिक शहरों मशहद, कोम और शाहर-ए-रे में शिया धर्मस्थलों के दरवाजे बंद कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, धार्मिक स्थलों को कम से कम 25 मार्च तक बंद रखा जाएगा।

निर्भया के दोषी पवन का एक और पैंतरा, सुप्रीम कोर्ट में नाबालिग होने का किया दावानिर्भया के दोषी पवन का एक और पैंतरा, सुप्रीम कोर्ट में नाबालिग होने का किया दावा

English summary
Iran has issued its most dire warning yet about coronavirus outbreak suggesting millions could die
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X