क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यमन में विद्रोहियों को मिसाइल दे रहा है ईरान: अमरीका

संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी प्रतिनिधि निकी हेली का कहना है कि ईरान मध्य पूर्व में संघर्ष को हवा दे रहा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
निकी हेली
AFP
निकी हेली

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की प्रतिनिधि निकी हेली ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब पर हमले के लिए ईरान यमन के हूती विद्रोहियों को मिसाइल मुहैया करा रहा है.

निकी हेली ने रिपोर्टरों को बीते महीने रियाद एयरपोर्ट के पास गिरी एक बैलेस्टिक मिसाइल के अवशेषों को दिखाया.

उन्होंने कहा, "इस पर मेड इन ईरान के स्टीकर भी हो सकते थे."

उन्होंने ये भी कहा कि ईरान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहा है.

सऊदी अरब और ईरान क्यों हैं दुश्मन?

यमन के मुद्दे पर सऊदी अरब-ईरान में घमासान

संयुक्त राष्ट्र का झंडा
Getty Images
संयुक्त राष्ट्र का झंडा

ईरान हूती विद्रोहियों को हथियार देने से इनकार करता रहा है.

हूती विद्रोही साल 2015 से यमन सरकार का समर्थन करने वाली सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंधन सेना से संघर्ष कर रहे हैं.

ईरान के मुताबिक ये दावे गैरजिम्मेदार, उकसाने वाले और विध्वंसक प्रवृत्ति के हैं.

निकी हेली
Getty Images
निकी हेली

गठजोड़ बनाएंगे

लेकिन निकी हेली ने कहा कि तमाम तकनीकी बारीकियां मसलन पंखों पर स्टैबेलाइज़र का न होना और किनारों पर कई वाल्व लगे होने से जाहिर है कि ये मिसाइल ईरान में बनी है.

उन्होंने कहा कि ये मिसाइल सैकड़ों को आम लोगों की जान ले सकती थी और इससे जाहिर है कि "ईरान की सरकार का बर्ताव लगातार ख़राब हो रहा है."

उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए एक ख़तरा बनी ईरान की सरकार की कलई खोलने के लिए हमें एक आवाज़ में बोलना चाहिए."

निकी हेली ने कहा कि वो 'पारदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बनाए रखने' के लिए सूचनाएं सामने लाने का असामान्य कदम उठा रही हैं.

उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा ईरान के आक्रामक रुख के ख़िलाफ हमारे एक साथ काम करने पर निर्भर करती है."

निकी हेली ने कहा कि ईरान मध्य पूर्व में 'आग को हवा' दे रहा है और अमरीका उसके ख़िलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ तैयार करेगा. इनमें कूटनीतिक उपाय शामिल होंगे.

यमन के अखाड़े में ईरान और सऊदी का मुक़ाबला

सऊदी-इसराइल नज़दीकियों से क्यों उड़ी ईरान की नींद?

हूती विद्रोही
Reuters
हूती विद्रोही

गढ़े गए सबूत

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने कहा कि ये सबूत अमरीकी एजेंडे को पूरा करने के लिए 'गढ़े' गए हैं.

ईरानी मिशन के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा, "ये आरोप यमन में अमरीका की मिली भगत से सऊदी अरब की ओर से किए गए युद्ध अपराधों को ढकने की कोशिश भी है."

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद पर दागी गई मिसाइल और जुलाई में मक्का के करीब गिरी मिसाइल के मलबे से संकेत मिलते हैं कि दोनों एक ही जगह बनी थीं.

हालांकि रिपोर्ट में ये दावा नहीं किया गया है कि ये मिसाइलें ईरान से आई थीं.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने पूर्व में कहा था कि नवंबर में दागी गई मिसाइल सऊदी गठबंधन के हमले के जवाब में हूती विद्रोहियों की 'स्वतंत्र कार्रवाई' थी

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Iran gives missile to rebels in Yemen USA
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X