क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान के मारे गए कमांडर सुलेमानी की बेटी ने कहा- 'पागल ट्रंप, अमेरिका के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं'

Google Oneindia News

तेहरान। ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी का शव सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस मौके पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयतोल्‍ला खेमनेई भी मौजूद थे। वहीं, कमांडर सुलेमानी की बेटी ने अमेरिका और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को वॉर्निंग दी है कि पिता के मौत का बदला अमेरिका से लिया जाएगा और जल्‍द ही काले दिन इस देश के दरवाजे पर दस्‍तक देंगे। अमेरिका की तरफ से हुई एयर स्‍ट्राइक के बाद ईरान के साथ युद्ध के आसार बढ़ गए हैं। साथ ही ईरान ने भी साफ कर दिया है कि वह अमेरिका को उसकी इस हिमाकत का जवाब देगा।

इजरायल और अमेरिका भोगेंगे नतीजा

इजरायल और अमेरिका भोगेंगे नतीजा

कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब ने अल-मनार न्यूज चैनल पर ट्रंप को चुनौती दी। जैनब ने ने कहा है, 'पागल ट्रंप, यह मत सोचो कि मेरे पिता की शहादत के साथ सब-कुछ खत्‍म हो गया है। अमेरिका और इजरायल के लिए एक काला और बुरा दिन इसका नतीजा है और आने वाला है।' जैनब ने अमेरिकी सैनिकों के परिवार वालों को भी चेतावनी दी है। जैनब ने कहा है, 'जो अमेरिकी सैनिक मिडिल ईस्‍ट में हैं उनके परिवार अपने बच्‍चों की मौत का इंतजार करते हुए अपनी जिंदगी बिताएंगे।'

'कौन लेगा मेरे पिता की मौत का बदला'

'कौन लेगा मेरे पिता की मौत का बदला'

ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी शनिवार को कमांडर कासिम के घर पहुंचे थे। यहां पर उन्‍होंने उनके परिवार वालों से मुलाकात की थी। यहीं पर जैनब ने रूहानी से पूछा कि उनके पिता की मौत का बदला कौन लेने वाला है? रूहानी ने जवाब दिया, 'कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला सभी लोग लेंगे।' रूहानी ने आगे कहा, 'आप इस बात की चिंता बिल्‍कुल न करें। आपकी पिता की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा।'

अमेरिका ने कर दी है बड़ी गलती

जैनब से पहले कासिम सुलेमानी की मौत के बाद उनका पद संभालने वाले जनरल इस्‍माइल घनी ने भी अमेरिका को बदला लेने की धमकी दी थी।जनरल घनी ने कहा था, 'इस क्षेत्र को जल्‍द ही अमेरिका से निजात दिलाएंगे। अल्‍लाह ने वादा किया है कि सुलेमानी की मौत का बदला लिया जाएगा।' जनरल घनी ने कहा था कि इस दुनिया में अल्‍लाह से बड़ा कोई नहीं है और निश्चित तौर पर इसका बदला भी लिया जाएगा।' रूहानी ने कहा कि ईरानी मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या करके अमेरिका ने बड़ी भूल कर दी है और अमेरिका केवल आज ही नहीं बल्कि आने वाले कई सालों में भी इसके अंजाम भुगतेगा।

 श्रद्धांजलि देते हुए रो दिए सुप्रीम लीडर

श्रद्धांजलि देते हुए रो दिए सुप्रीम लीडर

जैनब ने कहा, आप मेरे पिता से दुश्मनी करते हुए उनकी बराबरी नहीं कर सके इसलिए आपने उन पर मिसाइल से हमला किया। अगर आप इतने सक्षम होते तो आपने आमने-सामने से उनका मुकाबला किया होता। सोमवार को सुलेमानी के अंतिम संस्‍कार में लोगों का हुजूम उमड़ा। जो वीडिया ट्विटर पर आया है उसमें नजर आ रहा है कि सुप्रीम लीडर खेमनेई अपने कमांडर को श्रद्धांजलि देते हुए रो रहे थे। कमांडर सुलेमानी के अंतिम संस्‍कार में लाखों की संख्‍या में लोग पहुंचे थे।

Comments
English summary
Iran's General Qassem Soleimani's daughter warns 'Crazy' President Trump and says dark day of US is coming.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X