क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: ईरान में इस्लाम नहीं देता महिलाओं को मैच देखने की इजाजत, लेकिन लड़कियों का ये गैंग कुछ यूं पहुंचा स्टेडियम

Google Oneindia News

तेहरान। सऊदी अरब में अब धीरे-धीरे सामाजिक बदलाव आ रहा है, लेकिन उन्हीं के पड़ोसी मुल्क ईरान की जनता अभी भी इस्लामिक रूढ़िवादी नियमों को झेल रही है। ईरान के फुटबॉल ग्राउंड के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं फुटबॉल मैच देखने के लिए पुरुष के वेश में स्टेडियम पहुंची है। ईरान के कठोर इस्लामिक नियमों के मुताबिक, महिलाओं को स्पोर्ट्स स्टेडियम जाने की इजाजत नहीं है।

फेक दाढ़ी, फेक विग और पुरुषों के लिबास पहुंची स्टेडियम

फेक दाढ़ी, फेक विग और पुरुषों के लिबास पहुंची स्टेडियम

अपनी टीम पर्सेपोलिस को चीयर्स करने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान के आजादी स्टेडियम में पांच महिलाओं का एक पूरा गैंग फेक दाढ़ी, फेक विग और पुरुषों के लिबास में सिक्योरिटी गार्ड्स को भी झांसे में डालकर स्टेडियम पहुंच गया। इन पांच महिलाओं ने ईरान में यह कदम उस वक्त उठाया है, जब पिछले माह स्टेडियम पहुंच कर मैच देखने की कोशिश में 35 महिलाओं को गिरफ्तार कर दिया गया था।

1979 से है बैन

1979 से है बैन

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस महिला गैंग की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने स्टेडियम पहुंचकर मैच देखने की हिम्मत दिखाई है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, 'मैं आशा करती हूं कि ये जल्दी ही आप अपने खुद की पहचान के साथ स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।' ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशन 1979 के वक्त कई कठोर इस्लामिक लॉ लागू हुए, जिसमें एक यह भी था कि महिलाएं स्टेडियम जाकर मैच नहीं देख सकती है। इस कानून के अनुसार, महिलाओं को वल्गर एटमॉस्फियर से बचाव करना है।

ईरान में लोग करते रहते हैं प्रदर्शन

सऊदी के लोगों को अपने राइट्स के लिए सड़कों पर उतरते नहीं देखा गया है, लेकिन ईरान की युवा जनता कई बार अपनी सरकार के खिलाफ अपने हक के खातिर कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। ईरान में पिछले साल महिलाओं को एक पूरा ग्रुप आजादी स्टेडियम पहुंच गया था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसी साल ईरान में एंटी-हिजाब प्रदर्शन में सैकड़ों लड़कियों को प्रदर्शन करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें गिराफ्तर किया गया।

Comments
English summary
Iran does not allow women to go stadium, But this women gang arrived in men dress to watch football
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X