क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के आधिकारिक आंकड़ों से 6 गुना ज्यादा हो सकती है इन 15 देशों में मरीजों कीं संख्या- स्टडी

कोरोना के आधिकारिक आंकड़ों को गलत साबित करती ये स्टडी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना (Coronavirus) के मामले साढ़े पांच करोड़ को पार चुके हैं। इन हालातों के बीच ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (Australian National University) की एक ताजा स्टडी में ये बात सामने आई है कि वैश्विक स्तर पर अभी जो कोरोना के कुल मामले हैं, उनकी वास्तविक संख्या 6 गुना तक अधिक हो सकती है। इसका मतलब है कि अभी जो कोरोना के वैश्विक आंकड़े हैं, वो असलियत में 6 गुना अधिक हो सकते हैं।

coronavirus

15 देशों के आंकड़ों को किया गया स्टडी

Recommended Video

Corona Patients के इलाज में Remdesivir का न हो इस्तेमाल, WHO ने ऐसा क्यों कहा? | वनइंडिया हिंदी

यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न के शोधकर्ताओं ने मार्च 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक 15 देशों की औसतन रिपोर्ट पर काम किया। इस शोध में ये सामने आया कि इन 6 महीनों के अंदर 15 देशों में कोरोना के वास्तविक आंकड़े औसतन मामलों से 6.2 गुना अधिक थे।

इन देशों में गड़बड़ दिखे आंकड़े

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की इस स्टडी की रिपोर्ट रॉयल सोसाइटी ओपन साइंस नामक एक पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के वास्तविक मामले सामने आए मामलों से कई गुना अधिक थे। इटली में ये आंकड़ा 17 गुना अधिक था। वहीं दूसरी तरफ स्टडी में 11 यूरोपीय देशों के 80 करोड़ से अधिक लोगों की संयुक्त आबादी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में संक्रमण की सही संख्या का अनुमान लगाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में 5 गुना अधिक हैं संक्रमण के आंकड़े!

आपको बता दें कि कोरोना को लेकर अप्रैल तक इन 15 देशों में ऑस्ट्रेलिया का स्तर काफी अच्छा था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण की दर अगस्त में बताए गए मामलों से काफी ज्यादा है। स्टडी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में अभी आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कोरोना के वास्तविक मामले पांच गुना अधिक हो सकते हैं।

ब्रिटेन में 54 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित- स्टडी

इस स्टडी को करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि कई देशों में संक्रमण की पुष्टि किए गए मामलों की तुलना में संक्रमण बहुत अधिक है। ये एक बहुत महत्वपूर्ण बात है। उदाहरण के लिए ब्रिटेन में 54 लाख से अधिक लोग यानी आठ प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में है या पहले ही संक्रमित हो चुकी है।

Comments
English summary
Infections may be six times higher than official data, says study
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X