क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया: रॉक बैंड की धुन शबाब पर थी जब सबको बहा ले गई सुनामी

शनिवार को यह बैंड तानजुंग लेसुंग बीच पर परफ़ॉर्म कर रहा था. यह बीच पश्चिमी जावा में है. इसका आयोजन एक फ़र्म ने कराया था.

साल के आख़िर में इस फ़र्म के कर्मचारियों के लिए पार्टी में बैंड को बुलाया गया था. इस फ़र्म के 29 कर्मचारी और उनके रिश्तेदार सुनामी में मारे गए हैं. 13 लोग अब भी ग़ायब हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

इंडोनेशिया में आई सुनामी से एक सहम जाने वाला वाक़या सामने आया है.

शनिवार की रात जब सुनामी आई तो एक रॉक बैंड के 17 लोग बीच पर परफ़ॉर्म कर रहे थे और सबको समुद्र की लहरें बहा ले गईं. इंडोनेशिया में सुनामी को लेकर कोई चेतावनी नहीं थी इसलिए लोग बेफ़िक्र थे.

इस रॉक बैंड को देखने 200 लोग जुटे थे. एक तेज़ समुद्री लहर आई और रॉक बैंड की धुन चीख़ों में बदल गई.

इसमें रॉक बैंड के दो गिटार बजाने वाले और एक रोड मैनेजर की मौत हो गई है. इस बैंड का ड्रमर अब भी ग़ायब है. बैंड के मुख्य सिंगर ने इंस्टाग्राम पर दिल दहलाने वाले इस वाक़ये का ज़िक्र किया है.

रिफ़ियान फजार्सयाह नाम के इस सिंगर ने लिखा है, ''हमलोग बनी और ओकी विजाया को खो चुके हैं.''

रिफ़ियान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है और वो ऐसा कहते हुए रो रहे हैं. वो कह रहे हैं, ''प्लीज, मेरी पत्नी डिलन और गिटारिस्ट हर्मन, ड्रमर एंडी और क्रू उजंग के जल्दी मिल जाने की दुआ करें.''

https://www.instagram.com/p/BrtX9T6Bjc3/?utm_source=ig_web_copy_link

एक दिन बाद रिफ़ियान ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट की. इसमें उन्होंने एक दुखद अपडेट दिया है कि हर्मन और उजंग मृत मिले हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में इन्होंने लिखा है कि हर्मन उजंग की आत्मा को शांति मिले.

इंडोनेशिया की सुनामी
Getty Images
इंडोनेशिया की सुनामी

रिफ़ियान ने लिखा है, ''एंडी जल्दी लौट आओ, मैं बिल्कुल अकेला हूं...ब्रो प्लीज.''

रिफ़ियान की पत्नी डिलन सहारा अब भी ग़ायब हैं. रिफ़ियान ने लिखा है, ''आज तुम्हारा जन्मदिन है. मैं तुम्हें विश करना चाहता हूं. जल्दी आ जाओ डार्लिंग. मैं तुम्हें देखना चाहता हूं.''

इस बैंड के कई लोगों ने इससे जुड़ा अपना अनुभव साझा किया है. बैंड के एक और सदस्य ज़ैक ने पानी के भीतर अपने संघर्ष को इंस्टाग्राम पर लिखा है.

ज़ैक का कहना है कि उन्होंने किसी तरह स्टेज को पकड़ ख़ुद को ज़िंदा रख पाया. इस बैंड के 17 लोग इंडोनेशियाई रॉक के कई लोकप्रिय गानों में दिखे हैं. यह बैंड योग्यकार्ता है.

https://www.instagram.com/p/BruZvfShkYv/?utm_source=ig_web_copy_link

शनिवार को यह बैंड तानजुंग लेसुंग बीच पर परफ़ॉर्म कर रहा था. यह बीच पश्चिमी जावा में है. इसका आयोजन एक फ़र्म ने कराया था.

साल के आख़िर में इस फ़र्म के कर्मचारियों के लिए पार्टी में बैंड को बुलाया गया था. इस फ़र्म के 29 कर्मचारी और उनके रिश्तेदार सुनामी में मारे गए हैं. 13 लोग अब भी ग़ायब हैं.

समाचार एजेंसी रॉर्यटर्स का कहना है कि रॉक बैंड का मंच समुद्र के तट पर ही था. इंडोनेशिया में आई सुनामी में अब तक 281 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 1,106 लोग जख़्मी हुए हैं. शनिवार की रात तटीय शहर जावा और सुमात्रा में सुनामी आई थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Indonesia The rock bands tune was on the shadows when all the surnamed Tsunami
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X