क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया के मिलिट्री चीफ का दावा, मिल गया है लॉयन एयर के जेट का मलबा

Google Oneindia News

जकार्ता। इंडोनेशिया के मिलिट्र चीफ ने बुधवार को दावा किया है कि क्रैश हुए लॉयन एयर के जेट का मलबा मिल गया है। उन्‍होंने कहा कि जावा सी में इसकी बॉडी मिल चुकी है। लॉयन एयर की फ्लाइट 610 जकार्ता से टेक ऑफ करने के 13 मिनट बाद ही रडार से गायब हो गई थी। कुछ मिनटों बाद ही इसके क्रैश होने की खबरें आईं। इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत की खबर भी कुछ घंटों बाद आ गई। सोमवार को इंडोनेशिया के स्‍थानीय समयानुसार सुबह 6:20 मिनट पर राजधानी जकार्ता से टेक ऑफ करने के बाद ही जेट हादसे का शिकार हो गया था।

lion-air-100

रेस्‍क्‍यू में लगे हैं 15 जहाज और चार सोनार्स

न्‍यूज एजेंसी एपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया मिलिट्री के चीफ हादी तजहाजांतो ने कहा है कि सर्च एंड रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जेट की संभावित लोकेशन मिली है। उन्‍होंने कहा कि एक टीम को तैनात कर दिया गया है और वह इस जगह का पता लगाएगी। यह जेट पंगकल पिनांग सिटी के लिए निकला था जो कि बांग्‍का द्वीप पर है। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगी टीम ने मलबे और मृतकों के अवशेषों को समंदर से इकट्ठा कर लिया है। अभी तक जेट का ब्‍लैक बॉक्‍स नहीं मिला है और साथ ही इसके कॉकपिट की भी तलाश जारी है। रेस्‍क्‍यू एंड सर्च ऑपरेशंस में मंगलवार को तेजी आई जब अथॉरिटीज ने पानी के अंदर डिवाइस इंस्‍टॉल की। इस डिवाइस का मकसद जेट की मेन बॉडी और इसके ब्‍लैक बॉक्‍स तलाशना था। सर्च एंड रेस्‍क्‍यू एजेंसी ने चार सोनार्स डिटेक्‍टर्स की मदद ली और फिर इसका मलबा मिल सका। इसके अलावा 15 जहाज और कई दर्जन गोताखारों को वेस्‍ट जावा में कारावांग में तलाश के लिए लगाया गया है। यह जेट पानी में 30 से 40 मीटर तक की गहराई में क्रैश हुआ है। जिस समय इसका संपर्क रडार से खत्‍म हुआ, इसे बेस पर लौटने के लिए कहा गया था। यह भी पढ़ें-सिर्फ एक छोटी सी ट्यूब की वजह से क्रैश हो गया इंडोनेशिया के लॉयन एयर का जेट

Comments
English summary
Indonesia military chief has said that the body of crashed Lion Air plane has been located.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X