क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडोनेशिया में भूकंप से अब तक 319 लोगों की मौत, लगातार आ रहे झटकों से लोगों में डर का माहौल

इंडोनेशिया के लाम्‍बोक द्वीप में भूकंप की वजह से मृतकों की संख्‍या गुरुवार को 319 पर पहुंच गई है। भूकंप के बाद यहां पर लगातार झटके आना जारी हैं। झटकों की वजह से प्रभावित इलाकों के लोग जिनका इलाज चल रहा है, उनमें डर और दहशत का माहौल है।

Google Oneindia News

माताराम। इंडोनेशिया के लाम्‍बोक द्वीप में भूकंप की वजह से मृतकों की संख्‍या गुरुवार को 319 पर पहुंच गई है। भूकंप के बाद यहां पर लगातार झटके आना जारी हैं। झटकों की वजह से प्रभावित इलाकों के लोग जिनका इलाज चल रहा है, उनमें डर और दहशत का माहौल है। रविवार को लॉम्‍बोक में 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इस भूकंप की वजह से लोम्‍बोक में हजारों घर, मस्‍जिद और दुकानें पूरी तरह से नष्‍ट हो गई हैं। भूकंप के बाद तबाही का आलम यह था कि प्रभावित इलाकों तक राहत एजेंसी के कर्मियों को पहुंचने में चार दिन लग गए।

indonesia-earthquake-100.jpg

खाने और पीने के पानी की कमी

इंडोनेशिया के चीफ सिक्‍योरिटी मिनिस्‍टर विरांतो ने बताया, 'हमारे पास अभी तक का जो नया आंकड़ा है उसके मुताबिक भूकंप की वजह से 319 लोगों की मौत हो चुकी है।' उन्‍होंने बताया कि भूकंप के बाद आने वाले झटकों की वजह से रेस्‍क्‍यू और मुश्किल हो गया है। भूकंप में करीब 1400 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 150,000 लोग बेघर हो गए हैं। जो लोग बेघर हो गए हैं वे टेंट के नीचे सोने को मजबूर हैं या फिर अपने बर्बाद हुए घरों के पास तिरपाल लगाकर वहीं रह रहे हैं। लोगों के पास खाने और साफ पानी की भी कमी है और साथ ही उन्‍हें मेडिकल सुविधा की भी जरूरत है। घायलों के इलाज के लिएलिए अस्‍थायी तौर पर मेडिकल सुविधाएं जगह-जगह पर लगाई गई हैं। रविवार के बाद से यहां पर झटके आने का सिलसिला जारी है। जो लोग भूकंप में बच गए हैं, उन्‍हें झटकों से डर लग रहा है जिनकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.9 तक है। गुरुवार को आए इन झटकों ने प्रभावितों को राहत केंद्रो को छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। लोग रो रहे थे और चिल्‍ला रहे थे।

Comments
English summary
Indonesia earthquake: death toll from a devastating earthquake on Indonesian island of Lombok jumped to 319.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X