क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला बन फ़्लाइट पर चढ़ा कोरोना संक्रमित, फिर क्या हुआ?

कोरोना पॉज़िटिव एक शख़्स सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए भेस बदलकर एयरपोर्ट पहुंच गया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इंडोनेशिया
Getty Images
इंडोनेशिया

फ़िल्मों में आप अक्सर पुरुषों को महिलाओं का रूप लेकर कभी पुलिस तो कभी गुंडों को चकमा देते देखते हैं. ऐसा ही कुछ मामला इंडोनेशिया में भी हुआ है.

यहां एक शख़्स ने अपनी पत्नी की पहचान लेकर हवाई यात्रा करने की कोशिश की.

ये शख़्स कोरोना से संक्रमित था, इसलिए उसने फ़्लाइट में चढ़ने के लिए अपनी पत्नी की पहचान का इस्तेमाल किया.

वो नक़ाब पहनकर एयरपोर्ट पहुंचा जिससे उसका चेहरा पूरी तरह छुप गया.

एयरपोर्ट पर उस शख़्स ने अपनी पत्नी का पासपोर्ट और कोविड नेगेटिव होने की रिपोर्ट दिखाई.

वो शख़्स सिक्योरिटी से बचकर निकलने में कामयाब हो गया और हवाई जहाज़ में सवार हो गया.

उस शख़्स ने अपनी यात्रा पूरी कर ही ली होती, लेकिन इस एक वजह से वो पकड़ा गया.

फ़्लाइट के दौरान बीच में ही उस शख़्स ने अपने कपड़े बदल लिए और नक़ाब उतार दिया.

लेकिन, एक परिचारिका (एयर होस्टेस) का ध्यान इस पर गया और उसने आगे इसकी जानकारी दे दी.

पुलिस ने मीडिया को बताया कि हवाई जहाज़ के लैंड होने के बाद उस शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया गया और तुरंत उसका टेस्ट करवाया गया.

शख़्स के कोरोना पॉज़िटिव आने पर पर उसे घर पर आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि उसकी क्वॉरंटीन अवधि ख़त्म हो जाने पर उस पर मुक़दमा चलाया जाएगा.

इस व्यक्ति की पहचान उसके हस्ताक्षर के शुरुआती हिस्से डीडब्ल्यू से की गई है.

इंडोनेशिया में कोरोना के बढ़ते मामले

इंडोनेशिया
Reuters
इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते यात्रा पर कड़े प्रतिबंध लगे हुए हैं.

अधिकांश एयरलाइन ने 19 जुलाई से शुरू हुई ईद उल-अज़हा की छुट्टियों में यात्रा प्रतिबंधित की हुई है.

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

हाल के हफ़्तों में, मरीज़ों से अस्पताल भर गए हैं और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है.

अब तक लगभग 30 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 72 हज़ार की मौत हो गई है.

वैक्सीनेशन की धीमी रफ़्तार और डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को इंडोनेशिया में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह माना जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Indonesia: Covid-positive man boards flight disguised as wife
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X