क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आस्ट्रेलिया में दर्दनाक हादसा, सेल्फी के चक्कर में गई भारतीय छात्र की जान

Google Oneindia News

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक बेहद दर्दनाक हादसा है, जहां एक भारतीय स्टूडेंट सेल्फी लेते हुए स्लिप होकर समुद्र में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पर फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर अपने दोस्तों के साथ घुमने गया अंकित सेल्फी ले रहा था, उसी वक्त वह असंतुलित हो गया और स्लिप होते ही समुद्र में जा गिरा। अंकित ऑस्ट्रलिया के पर्थ शहर में पढ़ाई कर रहा था।

ऑस्ट्रेलिया पढ़ने गया अंकित की सेल्फी ने ली जान

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित अपने दोस्तों के साथ ऐतिहासिक पोर्ट टाउन ऑफ अल्बानी घुमना गया था, उसी दौरान 40 मिटर की ऊंचाई से वो गिर गया। इस रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को दोस्तों के साथ फोटो लेते वक्त अंकित चट्टानों पर कूद रहा था, तभी वह एक चट्टान से स्लिप हो गया और समुद्र में गिर पड़ा, जिसके बाद पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद बचाव के लिए एक हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और एक घंटे बाद उसके शव को निकाल दिया गया। अंकित के दोस्तों ने बताया कि वह बहुत ही सावधानी से फोटो ले रहा था, लेकिन अचानक स्लिप हो गया। फिलहाल पुलिस, मृतक स्टूडेंट के पेरेंट्स से संपर्क करने की कोशिश में लगी है।

ग्रेट सदर्न डिस्ट्रिक्ट के एसपी डोमिनिक वुड ने कहा कि एक युवक पानी में चला गया है और दुख की बात है कि उसने अपना जीवन गंवा दिया है। वुड ने कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है। पुलिस ने बताया कि अंकित अपने पांच दोस्तों के साथ घुमने के लिए गया था। उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक क्षेत्र है, लेकिन यदि आप सावधानी बरतते हैं और सीमाओं में रहते हैं, तो ऐसी घटनाएं नहीं होती है।

Comments
English summary
Indian student plunges 40 metres to death while taking selfie in Australia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X