क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल के थॉमस कुरियन होंगे गूगल क्‍लाउड के नए CEO, जनवरी में संभालेंगे अपनी जिम्‍मेदारी

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। भारतीय मूल के थॉमस कुरियन अब गूगल क्‍लाउड के नए मुखिया होंगे। वह सीईओ डियान ग्रीन की जगह लेंगे जो तीन वर्षों के बाद अपना पद छोड़ रही हैं। डियान के नेतृत्‍व में गूगल क्‍लाउड ने एमाजॉन.कॉम और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के साथ सफलता से मुकाबला किया और नंबर तीन की पोजीशन पर आया। 63 वर्षीय ग्रीन अभी जनवरी तक अपने पद पर रहेंगी। ग्रीन ने एक ब्‍लॉग में इस बात की जानकारी दी है। थॉमस कुरियन ऑरेकल में बतौर एग्जिक्‍यूटिव रह चुके हैं। ग्रीन को गूगल के क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग बिजनेस को तैयार करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए लाया गया था।

thomas-kurian.jpg

26 नवंबर को बनेंगे कंपनी का हिस्‍सा

गूगल की ओर से भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है कि 26 नवंबर को कुरियन क्‍लाउड का हिस्‍सा बन जाएंगे। जनवरी 2019 में उनके पास कंपनी की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से आ जाएगी। ग्रीन के नेतृत्‍व में गूगल क्‍लाउड ने अपना बिजनेस काफी तेजी से बढ़ाया लेकिन वह एमाजॉन को टक्‍कर देने में पूरी तरह से नकामयाब रहा। ग्रीन के नेतृत्‍व में ही उनके मैनजमेंट पर भी सवाल उठे। गूगल क्‍लाउड के कर्मियों के अमेरिकी सरकार के साथ काम करने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए थे। कंपनी ने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के लिए मल्‍टी बिलियन डॉलर वाला क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग का ऑर्डर हासिल किया था। जिस समय ऑर्डर मिला उस समय कई तरह के विरोध प्रदर्शन भी हुए जिसमें अमेरिकी मिलिट्री को मिलने वाले गूगल के सपोर्ट का विरोध किया जा रहा था।

Comments
English summary
Indian origin Thomas Kurian is now new Google Cloud chief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X