क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल के शख्स ने ब्रिटेन में पड़ोसी पर किया तेजाब से हमला, पीड़ित ने बताया दर्द

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के 53 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर तेजाब से हमला कर दिया है। जिसके बाद कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा सुनाई है। पीड़ित इस हमले में काफी घायल हो गया। कोर्ट ने दोषी संतोख जोहाल को इसी हफ्ते सजा सुनाते हुए कहा है कि उसे कम से कम 15 साल जेल में रहना होगा।

'यह हमला भयावह था'

'यह हमला भयावह था'

उत्तर पूर्वी इलाके सीआईडी के मेट्रोपोलिटन इनवेस्टिगेशन पुलिस अधिकारी डिटेक्टिव जैमी हॉडेन ने कहा, 'यह हमला भयावह था और पीड़ित को इससे चोटें आई हैं, जो उसके पूरी जीवन को प्रभावित करती रहेंगी। हालांकि इन जख्मों को कुछ भर नहीं सकता है, पीड़ित को तभी राहत मिलेगी जब उसे पता चलेगा कि न्याय दिया जा चुका है।'

पीड़ित शख्स ने पुलिस को फोन किया

पीड़ित शख्स ने पुलिस को फोन किया

इसी साल 4 जनवरी को करीब 30 साल के पीड़ित शख्स ने पुलिस को फोन किया था। उसने कहा था कि उसके पड़ोस में रहने वाले जोहाल ने उसे चाकू से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से फोन पर बात करते हुए अपने घर की खिड़की खोल ली, तभी आरोपी जोहाल ने खिड़की से ही उसपर हमला कर दिया। वो बोतल में तेजाब जैसा पदार्थ लाया और उसके ऊपर फेंक दिया।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि हमले के बाद पीड़ित की हालत काफी खराब हो गई, उसे काफी दर्द हो रहा था और उसकी त्वचा जलने लगी थी। पुलिस अधिकारी, लंदन एंबुलेंस सर्विस और लंदन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और पाया कि पीड़ित के शरीर के ऊपरी हिस्से और हाथों पर ग्रे रंग के जख्म हो गए हैं। उसपर तुरंत पानी डाला गया।

पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया

पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया

पुलिस के मताबिक फिर पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसके शरीर के 20 फीसदी हिस्से पर स्किन ग्राफ्ट सर्जरी की गई है। उसे करीब एक महीने तक इलाज के लिए बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े। उसका इलाज और कितने समय तक चलेगा इस बात का किसी को भी नहीं पता है क्योंकि उसका शरीर काफी झुलस गया है।

पीड़ित ने क्या कहा?

पीड़ित ने क्या कहा?

पीड़ित ने कोर्ट को दिए बयान में कहा, 'इस घटना के बाद से मैं सो नहीं पा रहा हूं, मैं उस आदमी को सपने में देख रहा हूं जो मुझे खत्म करना चाहता है। मैं लगातार अपने कंधे की ओर देखता हूं और जब मैं किसी की ओर देखता हूं तो वो बिल्कुल जोहाल जैसा दिखता है, मैं डर जाता हूं और मुझे पता है कि वो हिरासत में है फिर भी मैं डरा हुआ हूं। ये घाव जीवनभर मुझे रहेगा। मेरा शरीर अब मेरे शरीर जैसा महसूस नहीं करता है, यहां तक कि गर्मी में भी मुझे लंबी आस्तीन के कपड़े और जैकेट पहननी पड़ती हैं ताकि मैं अपने घाव छिपा सकूं।'

घटना वाले दिन ही गिरफ्तार

घटना वाले दिन ही गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि जोहाल घटना वाले दिन ही गिरफ्तार हो गया था और उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका अपने पड़ोसी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। पीड़ित का कहना है, 'जहां तक मेरा सवाल है जोहाल जो चाहता था वो उसे मिल गया और उसने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है। मैंने पिछले आठ महीनों में हर चीज के साथ बढ़ने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी उससे डर लगता है और उसने मेरे जीवन और मेरे अस्तित्व पर हमला करने के बाद कोई पश्चाताप नहीं दिखाया है।'

कोर्ट में सुनवाई टलने पर निर्भया की मां बोलीं- दोषियों के लिए 18 दिसंबर को जारी होगा डेथ वारंटकोर्ट में सुनवाई टलने पर निर्भया की मां बोलीं- दोषियों के लिए 18 दिसंबर को जारी होगा डेथ वारंट

Comments
English summary
indian origin man throws acid on neighbour in uk after an argument, now got punishment for 20 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X