क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व-पत्नी का डेटिंग एजेंसी ज्वाइन करना नहीं लगा अच्छा, गुस्से में पति ने गला दबाकर कर दी हत्या

यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के एक शख्स को अपनी पूर्व-पत्नी के कत्ल के जुर्म में 18 साल की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को वहां की एक अदालत ने 51 वर्षीय अश्विन दौडिया को पत्नी के कत्ल और फिर लाश को छिपाने के आरोप में 18 साल की जेल की सजा सुनाई।

Google Oneindia News

Recommended Video

Indian-Origin Husband ने Dating Agency Join करने पर की ex-wife की हत्या | वनइंडिया हिंदी
Murder

लंदन। यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के एक शख्स को अपनी पूर्व-पत्नी के कत्ल के जुर्म में 18 साल की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को वहां की एक अदालत ने 51 वर्षीय अश्विन दौडिया को पत्नी के कत्ल और फिर लाश को छिपाने के आरोप में 18 साल की जेल की सजा सुनाई। जनवरी में अश्विन ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी किरण की लीसेस्टर शहर स्थित घर में डेटिंग एप ज्वाइन करने के कारण हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने लाश को बच्चों से छिपाने के लिए सूटकेस में डाल दी थी।

'मैं गुस्से में कंट्रोल खो बैठा'

'मैं गुस्से में कंट्रोल खो बैठा'

जनवरी में अश्विन दौडिया ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी किरण दौडिया की हत्या कर दी थी। अश्विन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था लेकिन लीसेस्टर क्राउन कोर्ट ने उसे पत्नी की हत्या का दोषी पाया। उसने कोर्ट में बताया कि उसने गुस्से में आकर ऐसा किया। उसने कहा कि पहले किरण ने उसपर हमला किया था और उसे चुप कराने के लिए उसने किरण की मुंह पर हाथ रखकर उसका गला दबा दिया। उसने कहा, 'मैं गुस्से में कंट्रोल खो बैठा।'

अश्विन और किरण में घर को लेकर हुई बहस

अश्विन और किरण में घर को लेकर हुई बहस

अश्विन और किरण ने साल 1988 में भारत में शादी की थी और 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी दोनों एक ही घर में रह रहे थे। अश्विन को ये घर छोड़कर जाना था जब ये घटना हुई। 16 जनवरी, 2017 को अश्विन और किरण में बहस हो गई। किरण अश्विन पर चिल्ला रही थीं कि वो अभी तक अपना सामान लेकर घर से क्यों नहीं गया। किरण ने गुस्से में अश्विन को भारत जाकर मर जाने के लिए भी कहा। तभी गुस्से में आकर अश्विन ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

डेटिंग एजेंसी ज्वाइन करना नहीं लगा अच्छा

डेटिंग एजेंसी ज्वाइन करना नहीं लगा अच्छा

अश्विन के बच्चों ने जब मां के बारे में पूछा तो उसने झूठ बोल दिया कि वो अभी कर अपने काम से नहीं लौटी है। हत्या को छिपाने के लिए अश्विन ने किरण की लाश को एक सूटकेस में डाल दिया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे अश्विन को पकड़ पाना आसान हो गया। पुलिस ने हत्या के अगले दिन पुलिस को किरण की लाश पास की गली में मिली। कोर्ट के अनुसार अश्विन को अपनी पूर्व-पत्नी का दूसरे पुरुषों से मिलने के लिए डेटिंग एजेंसी ज्वाइन करना अच्छा नहीं लगा और इसी में आकर उसने किरण की हत्या कर दी।

Comments
English summary
Indian-origin man killed ex-wife in United Kingdom for joining a dating agency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X