क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने वाले भारतीय मूल के नागरिक को कोर्ट से मिली ये सजा

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क: नाबालिग का यौन उत्पीड़न के एक मामले में अमेरिकी कोर्ट ने 41 साल के भारतीय मूल के नागरिक को उम्र कैद और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए 30 साल की कैद की सजा सुनाई है। कैलिफोर्निया के दीपक देशपांडे, जिनको पिछले साल अक्टूबर में दोषी ठहराया था, को गुरुवार को अमेरिकी जिला न्यायाधीश कार्लोस मेंडोजा ने सजा सुनाई।

ऑन लाइन चैटिंग के जरिए लड़की से किया संपर्क

ऑन लाइन चैटिंग के जरिए लड़की से किया संपर्क

सजा सुनाए जाने के दौरान पेश किए गए दस्तावेजों और सबूतों के मुताबिक, देशपांडे ने जुलाई 2017 में एक ऑनलाइन चैट एप्लिकेशन के जरिए ऑरलैंडो में लड़की से संपर्क किया। चैटिंग के दौरान देशपांडे खुद को मॉडलिंग एजेंट के रूप में पेश करते हुए लड़की से उसकी न्यूड फोटो मांगी। इसके बाद देशपांडे ने दो अन्य लोगों के साथ संपर्क किया और उसे और न्यूड फोटो उपलब्ध कराने की मांग की और धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसकी न्यूड फोटो को वो वायरल कर देगा।

दरोगा ने आईजी बनकर बिजनेसमैन से लूट लिए 1 करोड़, बाद में पता चला चौंका देने वाला सचदरोगा ने आईजी बनकर बिजनेसमैन से लूट लिए 1 करोड़, बाद में पता चला चौंका देने वाला सच

होटल में ले जाकर किया यौन उत्पीड़न

होटल में ले जाकर किया यौन उत्पीड़न

इसके बाद सितंबर 2017 में देशपांडे लड़की से मिलने के लिए पहली बार कैलिफोर्निया से फ्लोरिडा के ऑरलैंडो की यात्रा की। इसके बाद उसने उसे होटल रूम ले आया और पीड़िता के साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया। सितंबर 2017 और अप्रैल 2018 के बीच उन्होंने ऑरलैंडो की चार अतिरिक्त यात्राओं के दौरान भी नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद मई 2018 में अज्ञात व्यक्ति से मिली जाककारी के आधार पर एफबीआई ने देशपांडे के खिलाफ जांच शुरू की। एक अंडरकवर एफबीआई एजेंस ने देशपांडे के साथ मिलकर उस नाबालिग से बात की।

 नाबालिक का अपहरण और हत्या की भी रची थी साजिश

नाबालिक का अपहरण और हत्या की भी रची थी साजिश

इसके बाद जांच में देशपांडे पर संदेह सही साबित हुआ और ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद देशपांडे ने नाबालिग का अपहरण और उसकी हत्या की साजिश भी रची। इसके लिए उसने एक साथी कैदी का सहारा लिया जिसकी रिहाई जल्द होने वाली। लेकिन देशपांडे की ये रणनीति काम नहीं आई और पुलिस ने इसका भी भंडाफोड़ कर दिया। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा और वहां से देशपांडे को दोषी करार दिया गया और अब सजा का ऐलान भी कर दिया गया है।

 </a></strong><a class=बच्चे को जन्म देते हुए महिला की मौत, प्रसव से बीच आई दिक्कत तो छोड़कर भाग गई दाई" title=" बच्चे को जन्म देते हुए महिला की मौत, प्रसव से बीच आई दिक्कत तो छोड़कर भाग गई दाई" /> बच्चे को जन्म देते हुए महिला की मौत, प्रसव से बीच आई दिक्कत तो छोड़कर भाग गई दाई

Comments
English summary
Indian-origin man in the US sentenced to life in prison For Sexually Exploiting Girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X