क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में होटल में मृत मिला भारतीय मूल का डॉक्टर, लंदन में Covid-19 ड्यूटी में तैनात था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कार्यरत भारतीय मूल का एक ब्रिटिश डॉक्टर वहां के एक होटल में मृत पाया गया, जहां मृतक डाक्टर कोरोनावायरस से बचाव के लिए अपने परिजनों के साथ रह रहा था। हालांकि अभी तक मृत डाक्टर की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

uk

मृतक भारतीय मूल के डाक्टर की पहचान राजेश गुप्ता के रूप में हुई है और उसकी मृत लाश को होटल में इसी हफ्ते बरामद किया गया है। मृतक ने वर्ष 1997 में जम्मू विश्वविद्यालय से चिकित्सा योग्यता हासिल की थी और वर्ष 2006 से ब्रिटेन में एक दर्द निवारक दवा विशेषज्ञ और एनेस्थेटिस्ट सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे।

uk

Covid19 महामारीः ब्रिटेन में एक तिहाई NHS स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाए गएCovid19 महामारीः ब्रिटेन में एक तिहाई NHS स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाए गए

गौरतलब है ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी के बीच ब्रिटेन में कई स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पतालों में काम करते हुए घरों से दूर रह रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा महामारी के साथ जूझ रहे हैं। गुरुवार शाम तक ब्रिटेन में महामारी से कुल 37,837 मौत और 269,127 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

uk

ब्रिटेन से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, यहां भारतीय और पाकिस्तानियों की अधिक हो रही कोरोना से मौत, आखिर क्या है वजहब्रिटेन से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, यहां भारतीय और पाकिस्तानियों की अधिक हो रही कोरोना से मौत, आखिर क्या है वजह

ब्रिटिश फ्रिमली हेल्थ एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट ने शुक्रवार को मृत पाए गए भारतीय मूल के डाक्टर राजेश गुप्ता को श्रद्धांजलि दी, जो कि लंदन के पास अपने अस्पताल में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोनोवायरस महामारी के लिए काम के दौरान हमारे साथ काम करते हुए डा गुप्ता अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए होटल में ही ठहरे हुए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी उनकी मृत्यु की कारणों पता नहीं चल सका है।

uk

कोरोनो से डाक्टर भी सुरक्षित नहीं, फिलीपींस में अब तक 9 डॉक्टरों की ले चुकी है जान!कोरोनो से डाक्टर भी सुरक्षित नहीं, फिलीपींस में अब तक 9 डॉक्टरों की ले चुकी है जान!

उल्लेखनीय है मृतक डाक्टर राजेश गुप्ता ट्रस्ट में एक लोकप्रिय व्यक्ति थे, उनके सहयोगियों के मुताबिक दर्द निवारक विशेषज्ञ डाक्टर गुप्ता का नाम ट्र्स्ट में बेहद ही उत्कृष्ट चिकित्सक के रूप में वर्णित किया जाता था। सहकर्मियों के मुताबिक चिकित्सक होने के साथ-साथ डाक्टर गुप्ता एक प्रतिभाशाली कवि, चित्रकार, फोटोग्राफर और रसोईंए भी थे।

uk

लंदन में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से डाक्टरों के उड़े होश, Covid19 से जुड़े हो सकते हैं तारलंदन में बच्चों में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से डाक्टरों के उड़े होश, Covid19 से जुड़े हो सकते हैं तार

डाक्टर राजेश गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी और एक युवा पुत्र शामिल हैं। हालांकि गुप्ता के अलावा ब्रिटेन में महामारी के दौरान भारतीय डाक्टरों और नर्सों की एक लंबी सूची हैं, जिनमें जितेंद्र कुमार राठौड़, मंजीत सिंह रियात, कृष्ण अरोरा, राजेश कालरिया, पूजा शर्मा, जयेश पटेल, विवेक शर्मा, कमलेश कुमार मेसन, अमरेन्ता डायस, सोफी फगन, हमजा पचेरी और अमरीक बमोत्रा शामिल हैं।

लंदन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर की मौत, यूपी के अमरोहा से था खास रिश्तालंदन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर की मौत, यूपी के अमरोहा से था खास रिश्ता

Comments
English summary
The deceased Indian-origin doctor has been identified as Rajesh Gupta and his dead body was recovered at the hotel this week. The deceased had a medical qualification from the University of Jammu in 1997 and had been working in the UK since 2006 as a painkiller specialist and anesthetist consultant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X