क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US में भारतीय मूल के डॉक्टर का बड़ा कमाल, Covid-19 पेशेंट का किया लंग्स ट्रांसप्लांट

Google Oneindia News

वाशिंगटन। कोरोना संकट के बीच भारतीय मूल के डॉक्टर अंकित भरत ने बड़ा कमाल किया है, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक बेहद ही जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है, आपको बता दें कि एक महिला के कोरोनावायरस से पूरी तरह फेफड़े खराब हो चुके थे, जिसे रीमूव करके डॉक्टर अंकित ने नए लंग्स लगाए हैं, आपको बता दें कि कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिका में कोरोना रोगी के फेफड़े ट्रांसप्लांट का यह पहला केस था।

US में भारतीय मूल के डॉक्टर का बड़ा कमाल

US में भारतीय मूल के डॉक्टर का बड़ा कमाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की हालत काफी गंभीर थी और बिना ट्रांसप्लांट के उसे बचाना असंभव था, क्योंकि वो पिछले दो महीनों से दिल और फेफड़ों को चलाने वाले उपकरणों की मदद से ही सांस ले पा रही थी, ऐसे में डॉक्टर अंकित भरत ने फेफड़े ट्रांसप्लांट करके ना केवल महिला को नया जीवन दान दिया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि कोरोना से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बचाने के लिए ट्रांसप्लांट ही एक सही विकल्प हो सकता है।

यह पढ़ें: आगरा में 97 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना वायरस से जंग, डॉक्टरों ने कहा-सकारात्मक सोच ने बनाया विजयीयह पढ़ें: आगरा में 97 साल के बुजुर्ग ने जीती कोरोना वायरस से जंग, डॉक्टरों ने कहा-सकारात्मक सोच ने बनाया विजयी

 डॉक्टर अंकित भरत का जन्म यूपी के मेरठ में हुआ था...

डॉक्टर अंकित भरत का जन्म यूपी के मेरठ में हुआ था...

आपको बता दें कि डॉक्टर अंकित भरत का जन्म यूपी के मेरठ में हुआ था, अपनी इस कामयाबी के बारे में बात करते हुए डॉक्टर अंकित ने कहा कि कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित व्यक्ति के फेफेड़े होते हैं, जिससे कि बाकी चीजें भी प्रभावित होने लगती हैं, यह धीरे-धीरे किडनी, दिल और न्यूरोलॉजिकल सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है, पीड़ित महिला के साथ भी यही हुआ था, कोरोना की वजह से उनके दोनों फेफड़े खराब हो चुके थे।

'ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं था'

'ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं था'

हमारे पास ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं था, हमें ये जल्द से जल्द करना था क्योंकि महिला के फेफड़े खराब होने की वजह से उनका दिल भी फेल होने लगा और उसके बाद दूसरे अंगों को भी पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, इस कारण हमने ये सर्जरी की, जो कि कठिन थी लेकिन हम सफल हुए।

अमेरिका में जारी है कोरोना का तांडव

अमेरिका में जारी है कोरोना का तांडव

आपको बता दें कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 75 लाख के ऊपर जा चुका है, साथ ही 4 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जबकि 38 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना से ठीक भी हुए हैं, अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 20.66 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्‍या की रफ्तार की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी हैं।

यह पढ़ें: समय से पहले गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा पहुंचा Monsoon,जानिए कब पहुंचेगा UP-बिहारयह पढ़ें: समय से पहले गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा पहुंचा Monsoon,जानिए कब पहुंचेगा UP-बिहार

Comments
English summary
Indian-Origin Doctor Ankit Bharat creats History, he Performs 1st Lung Transplant In US For Coronavirus Patient.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X