क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहरीन के आसमान में जलवे बिखेरता देसी भारतीय फाइटर जेट तेजस

Google Oneindia News

बहरीन। भारत में तैयार फाइटर जेट तेजस पिछले काफी समय से हर दिन खबरों में रहता है। कभी किन्‍हीं नकरात्‍मक कारणों से इसका जिक्र होता है तो कभी कोई सकारात्‍मक वजह से इसको तालियां मिलती हैं।

tejas-in-bahrain--air-show

इन सबसे अलग अब जबकि देश में निर्मित इस फाइटर जेट ने एक इतिहास रचा है तो फिर भला इसका जिक्र न हो, ऐसा तो मुश्किल है। जी हां तेजस ने पहली बार किसी इंटरनेशनल एयर शो के दौरान आसमान में करतब दिखाए हैं। इसके साथ ही तेजस ने एक नया इतिहास कायम किया है।

बहरीन में जो एयर शो चल रहा है उसमें पाकिस्‍तान का वह थंडर जेट भी हिस्‍सा ले रहा है जिसे चीन की मदद से तैयार किया गया है। बहरीन के शाखीर एयरबेस पर गुरुवार से इस इंटरनेशनल एयर शो की शुरुआत हुई है।

बहरीन में यह चौथा इंटरनेशनल एयर शो है और इस एयर शो में तेजस के कई अंतराष्‍ट्रीय मेहमानों के सामने करतब दिखाए। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब नौ मिनट तक तेजस ने आसमान में करतब दिखाए।

तेजस को इस एयरशो में कमोडोर जयदीप माओलोंकर ने उड़ाया जो कि बेंगलुरु स्थित नेशनल फ्लाइट टेस्‍ट सेंटर में इसके चीफ टेस्‍ट पायलट हैं। तेजस की इस उड़ान के साथ ही बेंगलुरु स्थित एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी, एडीए में उत्‍साह का माहौल है।

एडीए के एक अधिकारी के मुताबिक तेजस के इस शो में उड़ान भरने के साथ ही हर सदस्‍य खुद को रोमांचित महसूस कर रहा है। इस अधिकारी के मुताबिक आज का दिन हर कोई आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा।

इस मौके पर यहां के सदस्‍यों को प्रोजेक्‍ट से जुड़े कई महान लोगों जैसे डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम और डॉक्‍टर कोटा की भी याद आई।

बहरीन में एडीए की एक टीम भी क्रू को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रही। साथ ही एचएएल और आरसीएम के सदस्‍य भी शाखिर एयरबेस पर मौजूद थे। तेजस के अलावा इंडियन एयरफोर्स की सांरग हेलीकॉप्‍टर टीम ने भी करतब दिखाए। सारंग की टीम को ग्रुप कैप्‍टन एएस अभ्‍यंकर लीड कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस एयर शो के साथ ही तेजस के लिए अंतराष्‍ट्रीय बाजार में दरवाजे खुल सकते हैं। पाकिस्‍तान पहले ही थंडर जेट को दुनिया के सामने पेश कर चुका है और भारत के लिए कई मायनों में तेजस का प्रदर्शन खास साबित हो सकता है।

Comments
English summary
Indian fighter jet Tejas to make it debut at Bahrain air show. It will be for the first time when Tejas will take part in any international event.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X