क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय-अमेरिकी मुसलमान हसन मिन्‍हाज ने जमकर उड़ाया डोनाल्‍ड ट्रंप का मजा‍क

भारतीय अमेरिकी मुसलमान हसन मिन्‍हाज ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उड़ाया राष्‍ट्रपति का मजाक। व्‍हाइट हाउस कॉरेसपॉन्‍डेंट डिनर पर उड़ी ट्रंप की धज्जियां।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। 29 अप्रैल को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने राष्‍ट्रपति कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने का जश्‍न मना रहे थे। व्‍हाइट हाउस में इस जश्‍न से अलग व्‍हाइट हाउस कॉरेसपॉन्‍डेंट्स एसोसिएशन की ओर से डिनर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जो कुछ भी हुआ, ट्रंप उसे कभी याद भी नहीं करना चाहिए। इस मौके पर भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्‍हाज ने ट्रंप का जमकर मजाक उड़ाया और कई तरह के व्‍यंग्‍य किए।

भारतीय-अमेरिकी मुसलमान हसन मिन्‍हाज ने जमकर उड़ाया डोनाल्‍ड ट्रंप का मजा‍क

ट्रंप ने किया डिनर का बॉयकॉट

शनिवार को इस डिनर का आयोजन किया गया था और ट्रंप ने इस डिनर में शिरकत नहीं की। इसके साथ ही ट्रंप 36 वर्ष में पहले ऐसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बन गए हैं जिन्‍होंने इस डिनर का बॉयकॉट किया। ट्रंप के बिना इस कार्यक्रम में एक अलग ही रंग नजर आ रहा था। हसन मिन्‍हाज कार्यक्रम के होस्‍ट थे और उन्‍होंने खुद से सवाल किया, 'किसे पता था कि देश में जो वर्तमान हालात हैं उनमें एक मुसलमान इस स्‍टेज पर खड़ा होगा।' मिन्‍हाज अमेरिका के 'द डेली शो' के सीनियर कॉरेसपॉन्‍डेंट हैं। वह पहले मुसलमान और पहले साउथ एशियन व्‍यक्ति हैं जिन्हें इस कार्यक्रम को होस्‍ट करने का मौका मिला। 25 मिनट की अपने रोस्‍ट सेशन में उन्‍हें अपने धर्म का मुद्दा उठाने में सिर्फ 30 सेकेंड ही लगे। 31 वर्षीय मिन्‍हाज ने खुद को एक 'गुस्‍सेवाला आशावादी इंसान' करार दिया। यह वही कार्यक्रम था जिसे राष्‍ट्रपति ट्रंप ने वर्ष 2011 में अटैंड किया था और उस समय राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इस बात का मजाक उड़ाया था कि कैसे रियल एस्‍टेट बिजनेस टायकून ट्रंप पैसे कमा रहे हैं।

ट्रंप के ट्वीट करने की आदत का मजाक

उन्‍होंने कहा, 'एक मुसलमान के तौर पर मुझे फॉक्‍स न्‍यूज देखना काफी पसंद है। कभी-कभी मैं अपने दिमाग को 'ऑफ' कर देता हूं और देखता हूं कैसे अजनबी मेरे परिवार और मेरी विरासत की बेइज्‍ती कर रहे हैं।' मिन्‍हाज ने कहा व्‍हाइट हाउस कॉरेसपॉन्‍डेंट्स डिनर पर सबका स्‍वागत है। इसके बाद उन्‍होंने ट्रंप पर मजाकिया जुमलों की झड़ी लगा दी। मिन्‍हाज ने कहा, 'यह सिर्फ अमेरिका में ही हो सकता है कि भारतीय-अमेरिकी मुसलमान बच्‍चा इस स्‍टेज पर आकर राष्‍ट्रपति का मजाक उड़ा सकता है।' मिन्‍हाज ने यहां तक‍ कहा कि उनकी परफॉर्मेंस के बाद अब ट्रंप इस पर ट्वीट करेंगे लेकिन वह उन्‍हें सिंगर निकी मिनाज समझ लेंगे। मिन्‍हाज ने कहा कि उन सभी को एक ऐसे हाथी को एड्रेस करना है जो इस कमरे में है ही नहीं। उन्‍होंने कहा, 'इस देश का नेता यहां पर नहीं है। क्‍योंकि वह इस समय मॉस्‍को में हैं और वहां से वॉशिंगटन तक की फ्लाइट बड़ी लंबी होती है।'

Comments
English summary
Indian American Muslim Hasan Minhaj rosated Donald Trump at White House Correspondents dinner.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X