क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय-अमेरिकी पत्रकार की न्यूयॉर्क में मौत

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कई भारतीय-अमेरिकी लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गए हैं। जिनमें से कई की मौत तक हो चुकी है। मरने वालों में भारतीय न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार भी शामिल हैं। ये जानकारी कई रिपोर्ट्स में कही गई है। हालांकि अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी लोगों के वायरस से संक्रमित होने के मामले में अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

indian american, journalist, new york, america, coronavirus, covid-19, कोरोना वायरस, भारतीय-अमेरिकी, पत्रकार, अमेरिकार, न्यूयॉर्क

खबर आई है कि दिग्गज भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कुचीभोटला का न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया है। वह यूनाइडेट न्यूज ऑफ इंडिया के लिए पहले काम कर चुके हैं। उनकी मौत की खबर पर भारतीय अमेरिकी राजेंद्र दिशपल्ली ने कहा, 'ये वास्तव में चौंकाने वाला है कि समुदाय के साथ ऐसा हो रहा है। इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि ये हमारे और हमारे जानने वालों के साथ हो रहा है।' पत्रकार के निधन पर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने भी ट्वीट किया है।

कई सोशल मीडिया ग्रुप्स में मौजूद जानकारी के मुताबिक भारतीय मूल के अधिकतर लोग न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में रहते हैं। यही अमेरिका के वो दो राज्य हैं, जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। सोमवार तक इन दो राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,70,000 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 5,700 हो गया है। भारतीय समुदाय के नेताओं का कहना है कि उन्हें समुदाय से जुड़े लोगों के वायरस से संक्रमित होने की रोजाना खबर मिल रही हैं।

मैरीलैंड और वर्जीनिया के न्यूयॉर्क क्षेत्र और ग्रेटर वाशिंगटन क्षेत्र में कई सामुदायिक नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर अपने घरों में क्वारंटाइन हैं जबकि कई अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड-19 को लेकर सेवा इंटरनेशनल संगठन ने एक हेल्पलाइन जारी की थी, जिसपर उसे कई कॉल आते हैं। ह्यूस्टन स्थित आईटी पेशेवर रोहन बावडेकर वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें समर्थन देने के लिए भारतीय-अमेरिकियों ने 204,000 डॉलर जुटाए हैं। बावडेकर की पत्नी और तीन बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा अनुमान के अनुसार अमेरिका में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से 2,000 लोगों की मौत हो गई है। इस वक्त पूरी दुनिया में अमेरिका ही ऐसा देश है, जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां अभी तक 364,723 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं स्पेन (136,675), इटली (132,547), जर्मनी (102,453) में भी बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं।

Covid-19: विधायक ने कहा डिटेंशन सेंटर से भी ज्यादा खराब है क्वारंटाइन सेंटरों की हालत, हुए गिरफ्तारCovid-19: विधायक ने कहा डिटेंशन सेंटर से भी ज्यादा खराब है क्वारंटाइन सेंटरों की हालत, हुए गिरफ्तार

Comments
English summary
indian american journalist dies in new york hospital america due to coronavirus covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X