क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देवयानी की गिरफ्तारी कि बाद भारत-अमेरिका के बीच बढ़ी तकरार

Google Oneindia News

India summons US ambassador over diplomat arrest
वाशिंगटन। न्यूयार्क में एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी से उपजी कूटनीतिक तकरार के बीच भारत ने अमेरिका से इस मामले को जल्द निपटाने की अपील की है। भारत की उप महावाणिज्य दूत देव्यानी खोब्रागेड को वीजा धोखाधड़ी और घरेलू नौकरानी का शोषण करने के आरोप में गुरुवार को गिरप्तार किया गया था। भारतीय दूतावास द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक, अमेरिका में भारतीय उप राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने शुक्रवार को यह मसला उठाया।

इसके मुताबिक, भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह ने दिल्ली में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल के सामने खोब्रागेड के साथ हुए बर्ताव का मुद्दा मजबूती से उठाया है। भारतीय उप महावाणिज्यदूत खोब्रागेड (39) को वीजा धोखाधड़ी और झूठा बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप साबित हो जाने पर उन्हें दोनों मामलों में क्रमश: 10 और पांच साल कारावास की सजा हो सकती है। मैनहटन फेडरल कोर्ट ने उनको 250,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया।

दूतावास के मुताबिक, संधू ने कहा कि खोब्रागेड एक राजनयिक हैं, वह अमेरिका में अपने काम को लेकर हैं और एक राजनयिक होने के नाते वहां शालीन व्यवहार की हकदार हैं।
वक्तव्य के मुताबिक, "वह दो छोटे बच्चों की मां हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा उनके अपमान से भारत हैरान और दुखी है।" संधू ने यह भी कहा है कि इस तरह का व्यवहार नहीं स्वीकारा जाएगा और अमेरिकी विदेश मंत्रालय इस मुद्दे को जल्द सुलझाए।

इससे पहले, सुजाता सिंह ने पावेल को बुलावा भेज कर कहा कि खोब्रागेड के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है। इधर, कानूनविदों का कहना है कि खोब्रागेड मामले में कूटनीतिक अधिकार काम नहीं करेगा, क्योंकि विएना संधिपत्र में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी द्वारा किए जाने वाले गैर कूटनीतिक कार्य को शामिल नहीं किया गया है।

English summary
India summoned Friday the US ambassador to New Delhi to protest the "humiliating" arrest of a top diplomat while dropping her children at school in New York, the foreign ministry said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X