क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालदीव संकट: चीन ने दी धमकी, कहा मालदीव से दूर रहे भारत, विपक्ष ने की है भारत से हस्‍तक्षेप की मांग

चीन ने भारत को धमकी दी है कि उसे मालदीव से दूर रहना होगा। चीन की तरफ से यह धमकी यहां के सरकार अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स में लिखे एक आर्टिकल के जरिए आई है। मालदीव इन दिनों राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन ने देश में 15 दिनों के आपातकाल का ऐलान किया है।

Google Oneindia News

चीन ने भारत को धमकी दी है कि उसे मालदीव से दूर रहना होगा। चीन की तरफ से यह धमकी यहां के सरकार अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स में लिखे एक आर्टिकल के जरिए आई है। मालदीव इन दिनों राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन ने देश में 15 दिनों के आपातकाल का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति और विपक्ष ने भारत से मांग की है कि उसे यहां पर अपनी सेना और दूत भेजने चाहिए।

India should not meddle in Maldives: China

भारत को नहीं हस्‍तक्षेप का अधिकार
चीन की ओर से जो प्रतिक्रिया आई है, उससे साफ है कि चीन नहीं चाहता है कि भारत यहां के हालातों में हस्‍तक्षेप करे। भारत पहले ही कह चुका है कि मालदीव के हालातों से वह चिंतित है। भारत की ओर से कहा गया है कि जजों और कई राजनीतिक हस्तियों की गिरफ्तारी बड़ी चिंता का विषय है। ग्‍लोबल टाइम्‍स में छपे एडीटोरियल में कहा गया है कि भारत के पास मालदीव में हस्‍तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। राजनीतिक संघर्ष अंदरुनी मसला होते हैं और ऐसे में भारत को किसी भी तरह का कोई हस्‍तक्षेप नहीं करना चाहिए। एडीटोरियल की मानें तो मालदीव का शासन भी काफी दबाव में है। यह एडीटोरियल ऐसे समय पर आया है जब कई विपक्षी नेता चीन को राजनीतिक संकट के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। कई नेताओं का कहना है कि राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन चीन की ओर से हासिल समर्थन के बाद कई कानूनों को ताक पर रख दिया है।

विपक्ष ने की हस्‍तक्षेप की मांग
मालदीव में राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन ने जब से 15 दिनों तक आपातकाल का ऐलान किया, हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब यहां के पूर्व राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नशीद जो विपक्ष के एक अहम नेता हैं, उन्‍होंने भारत से अपील की है कि भारत को यहां पर अपनी सेना और दूत भेजने होंगे। भारत ने भी मालदीव के हालातों पर चिंता जताई है लेकिन वह वहां के हालातों में हस्‍तक्षेप करेगा, इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। दूसरी तरफ मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने नौ राजनीतिक कैदियों को रिहा करने वाला अपना आदेश वापस ले लिया है। दिलचस्‍प बात है कि इन नौ कैदियों में नशीद का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-मालदीव संकट: माले की जमीन बनेगी भारत और चीन के बीच नए जंग की वजह!यह भी पढ़ें-मालदीव संकट: माले की जमीन बनेगी भारत और चीन के बीच नए जंग की वजह!

Comments
English summary
India should stop intervening in Male, the Chinese have said. An editorial in the Global Times suggests that China is not happy with India intervening in Maldives which has plunged into crisis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X