क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने बातचीत कैंसिल करने के बाद अब UN में पाकिस्तान को दिया झटका

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के साथ वार्ता कैंसिल करने के बाद पड़ोसी देश के खिलाफ भारत का सख्त रुख जारी है। न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान के साथ पाकल दुल बांध और लोअर कलनाल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए इनकार कर दिया है। पाकिस्तान डेली 'डान' के मुताबिक, भारत ने 'कुछ स्थानीय मुद्दों' का हवाला देते हुए परियोजनाओं के निरीक्षण को स्थगित करने का फैसला किया है। चेनाब नदी पर बने भारत के इन दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर पाकिस्तान कई बार आपत्ति व्यक्त कर चुका है।

भारत ने अब UN में पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका

एक सीनियर पाकिस्तान के अधिकारी ने कहा कि भारत का यह निर्णय हाल ही में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच कैंसिल हुई वार्ता के बाद नया विवाद खड़ा कर सकता है। हाल ही में हुई वार्ता कैंसिल के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाकिस्तान को साइडलाइन कर दिया है।

भारत के इन दोनों हाइड्रोपावर को लेकर पाकिस्तान लगातार आपत्ति जताता रहा है। पिछले महीने अगस्त में सिंधु जल समझौते को लेकर भारत का एक प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान गया था, जिसे वॉटर कमिश्नर पीके मिश्रा लीड कर रहे थे। उस दौरान पाकिस्तान ने इन प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए थे।

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को लेकर वर्ल्ड बैंक का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, वर्ल्ड बैंक ने मध्यस्थता से इनकार करते हुए कहा था कि वह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ समझौते तक पहुंचने में असफल रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था, जिसके अंतर्गत सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में विभाजित किया गया। इस समझौते के अनुसार, सतलज, ब्यास और रावी नदियों को पूर्वी नदी बताया गया, वहीं जबकि झेलम, चेनाब और सिंधु को पश्चिमी नदी बताया गया।

English summary
India’s fresh snub to Pakistan, After cancellation on Imran Khan's peace talk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X