क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UNHRC की कश्‍मीर पर आई रिपोर्ट पर भारत ने दिया ऐसे UN को जवाब, बताया पाकिस्‍तान की साजिश

भारत की ओर से यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जम्‍मू कश्‍मीर पर पिछले दिनों आई यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स कमीशन (यूएनएचआरसी) की रिपोर्ट पर जवाब दिया है। भारतने इस रिपोर्ट को पाकिस्‍तान की ओर से किया गया एक ऐसा प्रयास बताया है जिसके जरिए वह अपनी सरजमीं पर हो रही आतंकी गतिविधियों को छिपाना चाहता है।

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। भारत की ओर से यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जम्‍मू कश्‍मीर पर पिछले दिनों आई यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स कमीशन (यूएनएचआरसी) की रिपोर्ट पर जवाब दिया है। भारत ने इस रिपोर्ट को पाकिस्‍तान की ओर से किया गया एक ऐसा प्रयास बताया है जिसके जरिए वह अपनी सरजमीं पर हो रही आतंकी गतिविधियों को छिपाना चाहता है। पिछले दिनों यूएनएचआरसी की 49 पेज की एक रिपोर्ट पर कड़ा विरोध जताया गया है जो जम्‍मू कश्‍मीर पर आधारित है। इस रिपोर्ट में पीओके और जम्‍मू कश्‍मीर में मानवाधिकारी हनन का जिक्र था।

india-un

पाकिस्‍तान की एक असफल कोशिश

यूएन में भारत के डिप्‍टी परमानेंट रिप्रजेंटेटिव तनमय लाल ने कहा, 'पाकिस्‍तान की ओर से इस तरह के जान-बूझकर किए गए प्रयास दरअसल उसकी ओर से किसी देश की संप्रभुता को कम करने के लिए आतंकवाद जैसी वास्‍तविकता पर पर्दा डालने की एक कोशिश है।' उन्‍होंने कहा कि इस तरह के प्रयास पहले भी अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर हो चुके हैं और कभी सफल नहीं हुए हैं और आगे भी सफल नहीं होंगे। उन्‍होंने कहा कि 49 पेज की यह रिपोर्ट इस बात को बताने के लिए काफी है कि अधिकारी ने किस तरह से भेदभाव किया है। तनमय लाल ने यूएनएचआरसी कमिश्‍नर जैद राद अल हुसैन पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि हुसैन बिना किसी मत के काम कर रहे थे और उन्‍होंने अपुष्‍ट जानकारियों का सहारा लिया। तनमय लाल ने इस रिपोर्ट को एक ऐसा डॉक्‍यूमेंट है जो सदस्‍यता के लिए फिट नहीं बैठता।

Comments
English summary
India replies on UNHRC's report on Jammu Kashmir at United Nations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X