क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरिया को लेकर UN में भारत की दो टूक, संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों की मदद हो बंद, सीरिया के साथ है भारत

भारत ने UNSC में कड़े शब्दों में कहा है कि सीरिया में सहायता के नाम पर फायदा उठाने वालों की मदद बंद होनी चाहिए।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक बार फिर से सीरिया के लोगों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़े रहने की बात कही है। भारत सरकार की तरफ से यूनाइटेड नेशंस में कहा गया है कि भारत हमेशा सीरिया के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है लेकिन उन नेताओं को मदद मिलनी बंद होना चाहिए जो सीरिया के बहाने अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।

UNSC

सीरिया के साथ भारत

यूनाइटेड नेशंस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमुर्ति ने कहा है कि सीरिया की समस्याओं और सीरिया की जनता के साथ भारत हमेशा से खड़ा रहा है और भारत हमेशा सीरिया के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहेगा मगर मानवता को आधार बनाकर अपनी जेब भरने वाले नेताओं को सहायता मिलनी बंद होनी चाहिए। भारत ने यूनाइटेड नेशंस के सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा है मानवीय सहायता का राजनीतिकरण करने वालों को मदद देनी बंद करनी होगी क्योंकि वो लोग सीरिया के वंचित लोगों का हक छीन रहे हैं। भारत ने UNSC में साफ तौर पर कहा है कि सीरिया के लोगों के हितों को मारने वाले नेता, चाहे वो सीरिया के बाहर के लोग हों या फिर सीरिया के अंदर के लोग हों, उनको मिलने वाली सहायता बंद होनी चाहिए ताकि सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता, स्वतंत्रता और सीरिया की संप्रभुता की रक्षा की जा सके। यूनाइटेड नेशंस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमुर्ति ने कहा कि सीरिया के लोगों की स्वास्थ्य और मानवता का काम करने वाले लोगों की रक्षा होनी चाहिए।

सीरिया को मदद

भारत सरकार लंबे वक्त से सीरिया को आर्थिक और मानवीय मदद देता आया है। UNSC में सीरिया को दिए गये मदद के बारे में बताते हुए भारत ने रहा कि भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर सीरिया को 2 हजार मिट्रिक टन चावल दी हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि एक हजार मिट्रिक टन की पहली खेप 11 फरवरी को सीरिया पहुंच गई है जबकि एक हजार मिट्रिक टन की दूसरी खेप 18 फरवरी को सीरिया पहुंची। वहीं, पिछले साल जनवरी में भारत के जयपुर में बने कृत्रिम पैर 500 से ज्यादा सीरियाई लोगों को लगाए गये हैं। वहीं एक हजार से ज्यादा सीरियाई बच्चों को भारत सरकार की तरफ से आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दिया गया है। वहीं सैकड़ों सीरियाई बच्चों को भारत के अलग अलग विश्वविद्यालयों में मुफ्त पढ़ाई की सुविधा दी गई है।

आपको बता दें कि सीरिया में गृह युद्ध की शुरुआत अरब स्प्रिंग के दौरान 2011 में देश के राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ शांतिपूर्ण विद्रोह के साथ में हुई थी। लेकिन बात में शांतिपूर्ण आंदोलन हिंसक होता चला गया और देखते ही देखते सीरिया गृहयुद्ध की ज्वाला में धधकने लगा। इस गृहयुद्ध ने सीरिया के लोगों की जिंदगी नर्क से बदतर करके रख दी। हजारों सीरिआई लोग कत्ल किए गये, कई शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं वहीं सीरिया की वजह से वैश्विक राजनीति भी काफी तनाव में आ गया। सीरिया में कई देशों की दखलअंदाजी से सीरिया की संप्रभुता लगातार खतरे में रही है और पूरी दुनिया अपनी आंखों के सामने अब भी सीरिया में भयावह युद्ध और बर्बाद होने के कगार पर खड़ी सीरियाई जनता को देख रही है।

अमेरिका ने लिया आतंकियों से भीषण बदला, सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों पर हवाई हमला, भारी तबाहीअमेरिका ने लिया आतंकियों से भीषण बदला, सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया ठिकानों पर हवाई हमला, भारी तबाही

Comments
English summary
The Government of India has once again spoken of standing with full commitment to the people of Syria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X