क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने कम किया ईरान से तेल का आयात, अब अमेरिका और सऊदी अरब से आ रहा तेल

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पिछले दिनों अमेरिका की तरफ से ईरान पर प्रतिबंधों के बाद यहां से कच्‍चा तेल खरीदने वाले देश अब वॉशिंगटन और सऊदी अरब की तरफ से होने वाली तेल की सप्‍लाई पर निर्भर हो गए हैं। सीएनएन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत इस समय अमेरिका और सऊदी अरब से तेल खरीदने के लिए मजबूर हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुखिया संजीव सिंह ने सीएनएन को बताया है कि ईरान से तेल की जो भी खेप आ रही थी, उस खेप को अब बाकी देशों में बांट दिया गया है।

iran

ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश

ईरान, भारत को तेल की आपूर्ति करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश था। भारत, तेल और ऊर्जा की जरूरतों के लिए ईरान पर बड़े स्‍तर पर‍ निर्भर है। ईराक और सऊदी अरब दो ऐसे देश हैं जो ईरान के अलावा भारत को सबसे ज्‍यादा तेल की सप्‍लाई करते थे। लेकिन पिछले दिनों ट्रंप प्रशासन की ओर से ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए गए। भारत दुनिया के उन आठ देशों में शामिल था जिन्‍हें दो मई तक ईरान से तेल खरीदने की छूट मिली हुई थी। दो मई को यह समय-सीमा खत्‍म हो गई। भारत की ओर से पहले कहा गया था कि वह ईरान पर सिर्फ यूनाइटेड नेशंस की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को ही मानेगा। अप्रैल में पेट्रोलियम मिनिस्‍टर की ओर से कहा गया कि भारत दूसरे बड़े तेल उत्‍पादक देशों से तेल की अतिरिक्‍त आपूर्ति की तरफ देख रहा है।

सरकार के निर्देशों के बाद फैसला

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की ओर से बताया गया है कि भारत ने ईरान से तेल का हर तरह का आयात बंद कर दिया है। संजीव सिंह ने कहा है कि इंडियन ऑयल जितने सप्‍लायर्स संभव हो सकें, उतने चाहती हैं। ईरान से तेल आयात बंद करने का फैसला एक सामूहिक फैसला था जिसे सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद लिया गया। संजीव सिंह का मानना है कि जो भी फैसला लिया गया, वह देश हित में ही लिया गया होगा। जहां भारत के अलावा टर्की ने भी ईरान से तेल का आयात बंद कर दिया है। लेकिन चीन अभी तक ईरान से तेल खरीद रहा है।

Comments
English summary
India is buying more oil from US and Saudi and not from Iran after sanctions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X