क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने अफगानिस्‍तान को सौंपे 4 Mi-24 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स, युद्ध में तोड़ेंगे तालिबान की कमर

Google Oneindia News

काबुल। गुरुवार को भारत ने अफगानिस्‍तान को चार एमआई-24 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स सौंपे हैं। राजधानी काबुल में हुए एक कार्यक्रम में भारत के राजदूत विनय कुमार ने इन हेलीकॉप्‍टर्स को अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री असदुल्‍लाह खालिद के हवाले किया। भारतीय दूतावास का कहना है कि ये हेलीकॉप्‍टर्स साल 2015 में दिए गए चार हेलीकॉप्‍टर्स की जगह लेंगे। भारत ने दिसंबर 2015 में अफगानिस्‍तान को चार एमआई-24 हेलीकॉप्‍टर्स सौंपे थे, काबुल स्थित दूतावास की ओर से बयान जारी करके यह बात कही गई है।

mi-24-helicopters.jpg

यह भी पढ़ें-अंधेरे में भी दुश्मन को ढूंढकर बनाता है निशाना, ये हैं Apache Helicopter की खूबियांयह भी पढ़ें-अंधेरे में भी दुश्मन को ढूंढकर बनाता है निशाना, ये हैं Apache Helicopter की खूबियां

सप्‍लाई में हो गई देरी

पिछले वर्ष जुलाई तक भारत को इन चार हेलीकॉप्‍टर्स की सप्‍लाई करनी थी। लेकिन इसमें देर हो गई और अब जाकर ये हेलीकॉप्‍टर्स अफगानिस्‍तान को मिले हैं। अफगानिस्‍तान, बेलारूस और भारत ने एक त्रिपक्षीय सौदा किया था। इसके तहत अफगानिस्‍तान को चार हेलीकॉप्‍टर्स दिए जाने थे। बेलारूस में इन हेलीकॉप्‍टर्स का अपग्रेड किया जाना था और इसका खर्च भारत को ही उठाना था। भारत में अफगानिस्‍तान की राजदूत के तौर पर रहीं शाहिदा अब्‍देल ने इस बात की जानकारी दी थी। भारत, अफगानिस्‍तान को मदद देने वाला सबसे बड़ा देश है। साल 2001 से अब तक भारत की ओर से अफगानिस्‍तान को तीन बिलियन डॉलर की मदद दी जा चुक‍ी है।

अफगान एयरफोर्स में होंगे शामिल

जो चार हेलीकॉप्‍टर्स भारत ने अफगानिस्‍तान को सौंपे हैं, वह अफगान फोर्सेज और तालिबान के बीच जारी लड़ाई में अहम रोल अदा करेंगे। ये हेलीकॉप्‍टर अफगान एयरफोर्स के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होंगे। इनके आने से अफगान सुरक्षाबलों की ताकत में इजाफा होगा। 25 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्‍तान के दौरे पर गए थे और इसी दौरान भारत ने हेलीकॉप्‍टर्स गिफ्ट किए थे। पीएम मोदी ने इस दौरान भारत की ओर से निर्मित अफगान संसद का भी उद्घाटन किया था। भारत इस समय अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्‍योरिटी फोर्सेज (एएनएसएफ) को मदद कर रहा है। भारत में अफगान सैनिक ट्रेनिंग के लिए आते हैं। अफगानिस्‍तान के पायलट भी भारत में ट्र‍ेनिंग हासिल कर चुके हैं।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
India gives Mi-24 attack helicopters to Afghanistan. Indian embassy has said that these helicopters are replacement for the four helicopters gifted to Afghanistan in 2015.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X