क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China:55 साल के इस 'सनकी' चीनी मेजर जनरल लियू लिन से हर बार ले. जनरल हरिंदर सिंह कर रहे मीटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं और इस टकराव को खत्‍म करने के लिए आज फिर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर वार्ता होगी। सुबह 10:30 बजे लेह स्थित 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारत की तरफ पड़ने वाले चुशुल में पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के मेजर जनरल लियू लिन से मुलाकात करेंगे। दोनों मिलिट्री लीडर्स के बीच यह तीसरी मीटिंग है। जब से दोनों देशों के बीच टकराव शुरू हुआ है तब से अक्‍सर मेजर जनरल लियू लिन का नाम आप सुन रहे होंगे। आज जानिए कौन हैं मेजर जनरल लिन और क्‍यों वह बार-बार मीटिंग के लिए आ रहे हैं।

<strong>यह भी पढ़ें- अमेरिकी डिफेंस मिनिस्‍टर से बात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह</strong> यह भी पढ़ें- अमेरिकी डिफेंस मिनिस्‍टर से बात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Recommended Video

India-China Tension: लगातार बातचीत के बावजूद भारत-चीन के बीच इसलिए नहीं सुलझ रहा विवाद? | वनइंडिया
कुछ लोग कहते हैं मेजर जनरल को सनकी

कुछ लोग कहते हैं मेजर जनरल को सनकी

साउथ शिनजियांग डिस्ट्रिक्‍ट के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने छह जून को पहली बार 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। मेजर जनरल लियू लिन, चीनी, राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से नियुक्‍त किए गए जनरल हैं। 55 साल के जनरल लियू लिन के बारे में जो कुछ भी सर्च करने पर मिला, उससे यही मालूम पड़ा कि मेजर जनरल लियू लिन काफी सख्‍त हैं। कुछ लोग तो उन्‍हें सनकी तक करार देते हैं। मेजर जनरल लियू लिन को जनवरी 2015 में इस रैंक पर प्रमोट किया गया था।

सैल्‍यूट परफेक्‍ट हो इसलिए हेलमेट में लगा ली पिन

सैल्‍यूट परफेक्‍ट हो इसलिए हेलमेट में लगा ली पिन

ट्विटर पर एक रक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक 55 साल के पीएलए मेजर जनरल लियू लिन रोजाना आठ किलोमीटर दौड़ते हैं। वह हमेशा 20 साल के युवा सैनिकों के साथ रहते हैं और उन्‍हें ट्रेनिंग देते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि अपने सैल्‍यूट को परफेक्‍ट बनाने के लिए उन्‍होंने अपने हेलमेट में पिन लगा ली थी। सैल्‍यूट तो परफेक्‍ट हो गया लेकिन हर बार जब कभी भी वह सैल्‍यूट करते उनके बांए हाथ की उं‍गलियों से खून बहता रहता। जनवरी 2015 में उन्‍होंने मेजर जनरल रैंक का कार्यभार संभाला।

साल 2016 में बढ़ा साउथ शिनजियांग डिस्ट्रिक्‍ट का रोल

साल 2016 में बढ़ा साउथ शिनजियांग डिस्ट्रिक्‍ट का रोल

इसके बाद चार नवंबर 2016 को इस बात की घोषणा की गई कि साउथ शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्‍ट का रोल चीन के उत्‍तर पश्चिमी सीमा पर बढ़ाया जाएगा। पीएलए के मुताबिक इस डिस्ट्रिक्‍ट पर 900,000 स्‍क्‍वायर किलोमीटर के क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्‍मा है। इसके अलावा भारत से लगी 3500 किलोमीटर की एलएसी की जिम्‍मेदारी भी इसी डिस्ट्रिक्‍ट के तहत आती है। मेजर बनते ही जिनपिंग ने लियू लिन को साउथ शिनजियांग का डिप्‍टी मिलिट्री कमांडर बनाकर यहां पर तैनाती के लिए भेजा। इसके बाद मेजर जनरल ल्‍यू लिन दक्षिणी शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्‍ट के चीफ ऑफ स्‍टाफ बने।

जिनपिंग के एजेंडे को आगे बढ़ाते लिन

जिनपिंग के एजेंडे को आगे बढ़ाते लिन

साल 2019 में पीएलए की तरफ से इस बात का खुलासा किया गया कि जनरल लियू को हिमालय से सटी सीमा के जिम्‍मेदारी दी गई है और अब वह डिस्ट्रिक्‍ट कमांडर हैं। सीसीटीवी की मिलिट्री रिपोर्ट में जनरल ल्‍यू ने कहा था, 'राष्‍ट्रपति शी की पहली जरूरत है कि सैनिकों को ट्रेनिंग पहले दी जाए और एक मजबूत सेना के लिए मजबूत ऑफिसर्स बड़ी जरूरत होते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर हम जवानों की युद्धक ट्रेनिंग बेहतरी से कर सकते हैं। एक अच्‍छे टीम लीडर को सिर्फ सबसे ऊपर ही रहने की जरूरत नहीं बल्कि फर्स्‍ट क्‍लास स्‍टैंडर्ड तैयार करना भी सबसे महत्‍वपूर्ण है।'

Comments
English summary
India-China tension: Who is PLA Major General Liu Lin meeting today Lt Gen. Harindar Singh Chushul, Ladakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X