क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पॉल्यूटेड इंडिया पर बराक ओबामा ने बोला कड़वा सच

Google Oneindia News

pollution
वॉश‍िंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने कहा कि भारत और चीन में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था विश्व में बढ़ती प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में विकास की वजह से वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ रहा है। और इसके साथ ही उन्होंने समस्या से निपटने के लिए अमेरिका को तैयार रहने और ज्यादा से ज्यादा "ग्रीन टेक्नोलॉजी" अपनाने की सलाह दी।

अमेरिका में आए दिन बाढ़ आने और सैंडी तूफान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये तूफान उतना भयानक मंजर नहीं लाते, जितना अमेरिका को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत और चीन जैसे देश तेजी के साथ उभर कर आ रहे हैं। और इसके साथ ही वहां के लोग अपनी जीवनशैली में भी बदलाव ला रहे हैं। लोग ज्यादा से ज्यादा कार या अन्य वाहन रखने को इच्छुक हैं। बिजली खपत में भी दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। और इसके साथ ही भारत और चीन ने बड़े-बड़े बिजली संयंत्र भी स्थापित करने शुरू कर दिए हैं। और इन सब वजहों से पर्वावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन बढ़ रहा है।

भारत और चीन को प्रदूषण का कारण बताते हुए ओबामा ने अमेरिकी नागरिकों को सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने अपने कारों के ईंधन दक्षता मानक दोगुने कर दिए हैं। ताकि अगामी दशक तक अमेरिका में कार और ट्रक कम ईंधन में भी आज के मुकाबले दोगुनी दूरी तय कर पाएगें।

फिलहाल, भारत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बात को कितनी गंभीरता से लेता है। यह देखने वाली बात होगी। क्योंकि जलवायु परिवर्तन का शिकार भारत को कई बार खुद भी होना पड़ा है। पिछले वर्ष हुआ उत्तराखंड त्रासदी हो या इस वर्ष बारिश की कमी से जूझना। बहरहाल, भारत सरकार को इस समस्या से उबरने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की शुरुआत करने की जल्द ही करनी होगी।

Comments
English summary
American President Barack Obama said that developing countries like India and China are responsible for the growth of pollution changing environmental scenario.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X