क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत और अमेरिका चार वर्ष बाद रक्षा नीति पर शुरू करेंगे चर्चा, मिलिट्री सहयोग को बनाया जाएगा और मजबूत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका और भारत दोनों देश फिर से कई अहम मिलिट्री डील्‍स को लेकर वार्ता करने वाले हैं। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई दिल्‍ली और वॉशिंगटन डिफेंस पॉलिसी ग्रुप (डीपीजी) को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच चार वर्षों के अंतराल के बाद इस पर डीपीजी पर वार्ता होगी जिसमें बेसिक एक्‍सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट (बेका) पर चर्चा सबसे अहम है। एक सीनियर अधिकारी के हवाले से अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

india-us-military.jpg

अमेरिका के इंटेलीजेंस सिस्‍टम का प्रयोग कर सकेगा भारत

बेका पर अगर रजामंदी होती है तो भारत, अमेरिका के जियोस्‍पेशियल मैप को प्रयोग कर सकेगा। इसका मतलब हुआ कि बेका की रजामंदी अगर होती है तो फिर भारत ऑटोमैटिक हार्डवेयर सिस्‍टम और हथियारों जैसे क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों को अमेरिकी जियोस्‍पेशियल मैप की मदद से प्रयोग कर सकेगा। अमेरिकी जियोस्‍पेशियल एक प्रकार का इंटेलीजेंस सिस्‍टम है जो अमेरिकी डिफेंस डिर्पाटमेंट, पेंटागन के तहत आता है। भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही कॉमकासा यानी कम्‍यूनिकेशन कॉम्‍पैटिबिलिटी एंड सिक्‍योरिटी एंग्रीमेंट के अलावा लेमोआ यानी लॉजिस्टिक्स एक्‍सचेंज मेंमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट पर मंजूरी हो चुकी है।

बेका वह प्‍लेटफॉर्म है जो दोनों देशों के बीच मिलिट्री कम्‍यूनिकेशन को और आसान बनाएगी। डीपीजी पर पिछले वर्ष सितंबर में 2+2 वार्ता के दौरान चर्चा हुई थी। भारत और अमे‍रिका के बीच पहली बार इस तरह की वार्ता का आयोजन हुआ था। इस वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो और तत्‍कालीन रक्षा मंत्री जिम मैटीस भारत आए थे और यहां पर उन्‍होंने अपने समकक्षों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें-अमेरिका ने कहा, हर हाल में यूएन में ब्‍लैकलिस्‍ट होगा जैश सरगना मसूद अजहरयह भी पढ़ें-अमेरिका ने कहा, हर हाल में यूएन में ब्‍लैकलिस्‍ट होगा जैश सरगना मसूद अजहर

Comments
English summary
India and US to talk over big and important military deals under Defence Policy Group (DPG).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X