क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस हाल में हैं अमरीका में क़ैद 52 अवैध प्रवासी भारतीय

अमरीका में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले परिवारों को विभाजित करने और उन्हें गिरफ़्तार करने की नीति की सख़्त आलोचना के बीच ये ख़बर आई है कि गिरफ़्तार होने वाले हज़ारों लोगों में 52 भारतीय भी हैं.

उन्हें हाल में ही ओरेगन के शेरिडन इलाक़े की एक जेल में लाया गया और कई दूसरे क़ैदिओं के साथ रखा गया जिनमें बांग्लादेश और नेपाल के नागरिक भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की इस विवादास्पद नीति के अनुसार 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अमरीका में कथित तौर पर अवैध रूप से प्रवेश करने वाले परिवारों को विभाजित करने और उन्हें गिरफ़्तार करने की नीति की सख़्त आलोचना के बीच ये ख़बर आई है कि गिरफ़्तार होने वाले हज़ारों लोगों में 52 भारतीय भी हैं.

उन्हें हाल में ही ओरेगन के शेरिडन इलाक़े की एक जेल में लाया गया और कई दूसरे क़ैदिओं के साथ रखा गया जिनमें बांग्लादेश और नेपाल के नागरिक भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की इस विवादास्पद नीति के अनुसार अमरीका में अवैध रूप से घुसने वाले गिरफ़्तार करके जेल में क़ैद किए जा रहे हैं. लेकिन उनके बच्चे केंद्रीय और राज्य सरकारों के कैम्पों में रखे जा रहे हैं. इस नीति पर अमरीका में खूब बहस छिड़ गई है. इसे बर्बरता कहा जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी लौरा बुश ने इस नीति को दिल तोड़ देने वाला बताया.

ट्रंप की टैरिफ़ और व्यापार बाधाएं हटाने की अपील

डोनल्ड ट्रंप, प्रवासी भारतीय, प्रवासी नीति, अमरीका
BBC
डोनल्ड ट्रंप, प्रवासी भारतीय, प्रवासी नीति, अमरीका

ट्रंप ने बदली विवादित नीति

हालांकि अब अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आख़िरकार अवैध प्रवासियों को उनके बच्चों से अलग न किए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. उन्होंने वादा किया है कि अब प्रवासी परिवार एकसाथ रह सकेंगे.

अवैध तौर पर अमरीका में प्रवेश करने और वहां राजनीतिक शरण लेने वालों में दक्षिण अमरीकी देशों के नागरिक सबसे अधिक संख्या में हैं. भारत, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान के नागरिकों की संख्या पहले के मुक़ाबले में बहुत कम है, लेकिन अब भी ये संख्या हज़ारों में है.

ट्रंप ने बदली विवादित प्रवासी नीति, अब साथ रहेंगे परिवार

अमरीका: प्रवासी बच्चों की तस्वीरों से बढ़ा विवाद, नियम बदलेंगे ट्रंप?

अमरीका अवैध घुसपैठ
BBC
अमरीका अवैध घुसपैठ

भारत सरकार ने नहीं दी प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ पिछले साल 7,000 भारतीयों ने अमरीका में सियासी पनाह के लिए अप्लाई किया था.

ओरेगन की मीडिया के अनुसार स्थानीय डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और नामी स्थानीय नागरिक इन गिरफ़्तारियों पर काफ़ी नाराज़ हैं क्योंकि उनके अनुसार सरकार इन क़ैदियों के बच्चों को उन से अलग करके कहीं दूर अलग-अलग कैम्पों में रख रही है. पूरे अमरीका में ऐसे बच्चों की संख्या 2,000 के क़रीब है. लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं है कि क्या इस संख्या में भारतीय बच्चे भी शामिल हैं.

भारत सरकार की तरफ़ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया, लेकिन इस ख़बर पर कोई जवाब नहीं आया कि अवैध रूप से अमरीका प्रवेश करने वालों में 52 भारतीय भी हैं.

लोकल मीडिया ने ओरेगन के सियासी नेताओं के हवाले से बताया कि भारतीय नागरिकों में हिंदी और पंजाबी बोलने वाले सबसे अधिक हैं. कहा जाता है कि वो भारत में अपने ख़िलाफ़ कथित रूप से होने वाले भेदभाव के कारण देश छोड़ कर भागे और अमरीका पहुंचे.

वो दस मौक़े जब हाथ मिले और बन गया इतिहास

कार्टून: एक नोबेल तो बनता है

अमरीका अवैध घुसपैठ
Getty Images
अमरीका अवैध घुसपैठ

भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल परिवार को अलग रखने वाली इस नीति के ख़िलाफ़ आगे-आगे रहीं.

उनके अनुसार क़ैद किए गए लोगों में अधिकतर राजनीतिक शरण हासिल करने वाले लोग हैं और एक स्थानीय जेल के दौरे के बाद उन्होंने कहा था कि क़ैदियों में महिलाओं की संख्या अधिक है जो अपने बच्चों से अलग होने के कारण बुरे हाल में हैं.

अमरीका अवैध घुसपैठ
Getty Images
अमरीका अवैध घुसपैठ

ओरेगन के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के चार सदस्यों ने, जो सभी डेमोक्रेट थे, शनिवार को हिरासत केंद्र का दौरा किया और कहा कि वो काफी दुखी और ग़ुस्से में हैं.

उस मुलाकात में क़ैदियों ने राजनेताओं को बताया था कि वे दिन में 22 से 23 घंटे बंद कमरे में रहते हैं और एक सेल में तीन लोग बंद रखे जा रहे हैं.

उनके मुताबिक़ वकील से बात करना असंभव है. तब उन्होंने नेताओं से अपनी पत्नियों और बच्चों के प्रति चिंता जताई थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
In recent times there are 52 illegal immigrants in the US
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X