क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरों में: प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही शादी की तैयारी पूरी

ब्रिटेन की महारानी के पोते, प्रिंस हैरी और अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल की शाही शादी शनिवार को ब्रिटेन के समयानुसार दोपहर 12 बजे होगी.

हालांकि शनिवार तड़के, शादी से पहले ही महारानी ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही उपाधियों का ऐलान किया. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को 'ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ ससेक्स' की उपाधि दी गई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ब्रिटेन
Getty Images
ब्रिटेन

ब्रिटेन की महारानी के पोते, प्रिंस हैरी और अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल की शाही शादी शनिवार को ब्रिटेन के समयानुसार दोपहर 12 बजे होगी.

हालांकि शनिवार तड़के, शादी से पहले ही महारानी ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही उपाधियों का ऐलान किया. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को 'ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ ससेक्स' की उपाधि दी गई है.

https://twitter.com/RoyalFamily/status/997736471154122752

दोनों की शादी विंडसर के क़िले में स्थित सेंट जॉर्ज के गिरजाघर में होगी.

इसके बाद दोनों ढाई सौ से ज़्यादा हथियारबंद जवानों के एक काफ़िले के बीच क़िले से बाहर निकलेंगे और क़रीब आधे घंटे तक कस्बे में घूमकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे.

ब्रिटेन
Reuters
ब्रिटेन

इसे लेकर पहले ही तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं. गुरूवार को इसका रिहर्सल भी किया गया था.

ब्रिटेन
Reuters
ब्रिटेन

मेगन और उनकी माँ डोरिया रागलैंड शुक्रवार को विंडसर के क़िले में महारानी से मिलने पहुंचे थे. मेगन और उनकी माँ क्लाइवडेन हाउस होटल में ठहरे हैं.

ब्रिटेन
PA
ब्रिटेन

शुक्रवार शाम से ही विंडसर की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा है. लोग इस समारोह और नव विवाहित जोड़े की एक झलक पाने के लिए पूरी रात अपनी जगह पक्की करके बैठे थे.

ब्रिटेन
AFP
ब्रिटेन
ब्रिटेन
AFP
ब्रिटेन
ब्रिटेन
Reuters
ब्रिटेन
ब्रिटेन
Reuters
ब्रिटेन
ब्रिटेन
Reuters
ब्रिटेन
ब्रिटेन
PA
ब्रिटेन

ब्रिटेन
PA
ब्रिटेन

विंडसर में मौजूद बीबीसी संवाददाताओं ने बताया है कि शुक्रवार देर रात सेंट जॉर्ज के गिरजाघर को सजाया गया.

वहीं कार्यक्रम के बारे में बताया गया है कि साढ़े 11 बजे शाही परिवार के लोग गिरजाघर पहुँचेंगे.

ब्रिटेन
Getty Images
ब्रिटेन
ब्रिटेन
Getty Images
ब्रिटेन

इससे पहले सभी मेहमानों को उनकी तय सीटों पर बैठा दिया जायेगा.

इसके बाद 11:40 बजे प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम गिरजाघर के पश्चिमी द्वार से प्रवेश करेंगे. पाँच मिनट बाद मेगन अपनी माँ के साथ गिरजाघर पहुँचेंगी.

ब्रिटेन
Getty Images
ब्रिटेन

और सबसे आख़िर में एंट्री होगी ब्रिटेन की महारानी की जिसके बाद ही शाही शादी की रस्में शुरू होंगी.

ब्रिटेन
BBC
ब्रिटेन

दोपहर में सभी मेहमानों के लंच की व्यवस्था सेंट जॉर्ज हॉल में की गई है और फिर शाम को प्रिंस चार्ल्स फ़्रॉगमोर हाउस में परिवार के लोगों और चुनिंदा दोस्तों को एक प्राइवेट रिसेप्शन देंगे.

इसमें अंदाज़न 200 लोग शामिल होंगे.

ट्विटर पर शाही परिवार के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है कि शाही शादी में शामिल होने वाले घोड़ों और चार पहियों वाली घोड़ा-गाड़ियों को तैयार कर लिया गया है.

ब्रिटेन की थेम्स वैली पुलिस ने सूचना दी है कि शाही शादी के लिए शनिवार को सभी पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है.

ब्रिटेन
EPA
ब्रिटेन

एक अनुमान के मुताबिक़, शाही शादी की सुरक्षा व्यवस्था में 9 मिलियन पाउंड (क़रीब 82 करोड़ रुपये) ख़र्च होंगे.

ब्रिटेन
Getty Images
ब्रिटेन

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी साल 1863 से लेकर अब तक विंडसर के क़िले में हो रही 16वीं शाही शादी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
In pictures Prince Harry and Megan Markles royal wedding preparations complete
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X