क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरों में: दूसरे विश्व युद्ध में डूबा अमरीका का लड़ाकू विमान

डीपीएए नाम की एक अमरीकी एजेंसी फ़्रांसीसी नौसेना के गोताखोरों की इस खोजी मिशन में मदद कर रही है.

इस एजेंसी का कहना है कि वैज्ञानिक डीएनए टेस्ट के ज़रिए ये पहचान करने की कोशिश करेंगे कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जो पायलट लापता हो गये थे, उनमें से कौन से दो पायलट इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे थे.ये अमरीकी विमान फ़्रांसीसी भूमध्य सागर के द्वीप कोरसिका के पूर्वी तट के पास क्रैश हुआ था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

फ़्रांस की नौसेना के कुछ गोताखोर अमरीका की एक एजेंसी के साथ मिलकर दूसरे विश्व युद्ध के दौरान डूबे एक लड़ाकू विमान का मलबा खोजने में लगे हैं.

ये अमरीकी विमान फ़्रांसीसी भूमध्य सागर के द्वीप कोरसिका के पूर्वी तट के पास क्रैश हुआ था.

गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के एफ़एस प्लूटन एम-622 जहाज़ के ऊपर पड़े यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं.
AFP
गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के एफ़एस प्लूटन एम-622 जहाज़ के ऊपर पड़े यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं.

डीपीएए नाम की एक अमरीकी एजेंसी फ़्रांसीसी नौसेना के गोताखोरों की इस खोजी मिशन में मदद कर रही है.

इस एजेंसी का कहना है कि वैज्ञानिक डीएनए टेस्ट के ज़रिए ये पहचान करने की कोशिश करेंगे कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जो पायलट लापता हो गये थे, उनमें से कौन से दो पायलट इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे थे.

यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट

इन तस्वीरों में आप फ़्रांसीसी गोताखोरों को देख सकते हैं.

ये सभी गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ के ऊपर पड़े 'यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट' नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं.

ये विमान साल 1944 में क्रैश हुआ था.

यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट

अमरीकी एजेंसी डीपीएए का मक़सद उन सभी परिस्थितियों का पता करना है जिनकी वजह से दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ये हादसा हुआ.

एजेंसी कोशिश करेगी कि मृत सैनिकों का कोई नमूना मिला तो वो उन्हें उनके परिवार को सौंप दें और उन पायलटों का एक आधिकारिक सैन्य अंतिम संस्कार भी किया जाये.

यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट

यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट

फ्रांसीसी गोताखोरों ने विश्लेषण के लिए विमान से कई टुकड़े भी एकत्र किए हैं.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दक्षिणी फ़्रांस के टूलों बंदरगाह के पास खड़े नौसेना के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ में विमान के कुछ टुकड़े रखे हैं. इसी जहाज़ पर अमरीकी लड़ाकू विमान के टुकड़ों की जाँच की जा रही है.

यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट

यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
AFP
यूएस एएएफ़ पी-47 थंडरबोल्ट
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
In pictures American fighter plane submerged in World War II
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X