क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरों में: एक गांव जहां फरवरी में मनाया जाता है क्रिसमस

दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन कोलंबिया का एक गांव ऐसा है जहां फरवरी के महीने में क्रिसमस मनाया जाता है.

क्विनामायो में फरवरी में क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे गांव वाले ख़ास कारण बताते हैं. वो कहते हैं कि फरवरी में क्रिसमस मनाने की परंपरा उनके पुरखों के ज़माने से चली आ रही है. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
क्रिसमस
AFP
क्रिसमस

दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन कोलंबिया का एक गांव ऐसा है जहां फरवरी के महीने में क्रिसमस मनाया जाता है.

क्विनामायो में फरवरी में क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे गांव वाले ख़ास कारण बताते हैं. वो कहते हैं कि फरवरी में क्रिसमस मनाने की परंपरा उनके पुरखों के ज़माने से चली आ रही है. उस वक्त वो लोग गुलाम थे, जिन्हें 24 दिसंबर को क्रिसमस मनाने की इजाज़त नहीं थी. उन्हें क्रिसमस के लिए कोई और दिन चुनने को कहा गया.

तब इन गांव वालों के पुरखों ने फरवरी के मध्य में क्रिसमस मनाने का फ़ैसला किया और तबसे आजतक ये परंपरा यू हीं चली आ रही है.

क्रिसमस
AFP
क्रिसमस

क्विनामायो गांव के लोग इस दिन काले शिशु ईसा मसीह की प्रतिमा की आराधना करते हैं. इस रंगारंग जश्न के दौरान आतिशबाज़ी के साथ लोग नाच-गाना करते हैं.

इस इवेंट का आयोजन करने वाले होल्म्स लाराहोंडो कहते हैं, "हमारे समुदाय की मान्यता है कि किसी भी महिला को जन्म देने के बाद 45 दिन का उपवास करना होता है. इसलिए हम दिसंबर की बजाए फरवरी में क्रिसमस मनाते हैं, ताकि मैरी भी हमारे साथ डांस कर सके."

53 वर्षीय शिक्षिका बाल्मोरस वायाफरा ने एजेंस फ्रांस प्रेस को बताया कि 24 दिसंबर का दिन उनके लिए "किसी भी आम दिन" की तरह है. लेकिन ये जश्न "एक पार्टी की तरह है जहां हम अपने प्रभु के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं."

क्रिसमस
AFP
क्रिसमस

इस जश्न के तहत गांव वाले घर-घर जाकर शिशु यीशु को ढूंढ़ते हैं. यीशु की ये प्रतिमा लकड़ी की होती है, जिसे कोई भी एक गांववाला अपने घर में पूरे साल के लिए सुरक्षित रखता है.

प्रतिमा मिल जाने पर उसे पूरे गांव में घुमाया जाता है. इस परेड में गांव के हर उम्र के लोग शामिल होते हैं. ये लोग परियों और सिपाहियों की पोशाक पहने होते हैं.

क्रिसमस
AFP
क्रिसमस

इस दौरान एक ख़ास तरह का नृत्य फूगा (एस्केप) किया जाता है. इस डांस में लोग हाथ-पैर में बेड़ी लगाए हुए दासों के कदमों की नकल करते हैं.

ये त्योहार अगले दिन सुबह-सुबह खत्म होता है.

क्रिसमस
AFP
क्रिसमस
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
In pictures a village where Christmas is celebrated in February
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X