क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना कहर के बीच एक और आफत, एक के बाद एक भूकंप के झटकों से कांपे दो देश, मची तबाही

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत समेत पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है। दुनियाभर में कोरोना के कारण दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोमा महामारी के कारण अब तक विश्व में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। कोरोना संकट के बीच दुनिया पर एक के बाद एक संकट मंडरा रहा है। कोरोना और कई देशों में लॉकडाउन के कारण घरों में बंद लोगों को अचानक घरों से बाहर निकलना पड़ा। दुनिया के दो देशों में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए है। ये झटके इतने तेज थे कि पूरी इमारत कांप उठी। भूकंप के कारण भारी तबाही मची तो वहीं सूनामी का खतरा भी मंडराने लगा है।

Must Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असरMust Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

 कोरोना संकट के बीच भूकंप के झटके

कोरोना संकट के बीच भूकंप के झटके


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना के दहशत के बीच दक्षिणी पुर्तो रिको में शनिवार को 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप इतना ज्यादा प्रभावशाली था कि कई घर और बिल्डिंग तबाह हो गए। इमारते ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भूकंप के बीच लोगों घरों से बाहर निकल गए और चीख-पुकार मच गई। सड़कों में दरारें साफ-साफ देखी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप गुआनिका और गुयनिला सहित शहरों के तट से कुछ ही दूर पर महसूस किए गए हैं।

 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिली धरती

6.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिली धरती

पुर्तो रिको के अलावा यूनान (Greece) के क्रीट द्वीप के दक्षिण में भूमध्यसागर में भी भूकंप के तेड झटके आए। यहां 6.0 तीव्रता वाला भूकंप आया। एंथेस जियोडायनेमिक इंस्टीट्यूट के मुताबिक शनिनार को दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप का केंद्र लेरापेट्रा तटीय कस्बे से 63 किलोमीटर दूर था। आपको बता दें कि एंथेस जियोडायनेमिक इंस्टीट्यूट के मुताबिक एक झटके के 10 मिनट बाद ही द्वीप से करीब 102 किलोमीटर दूर एक बार फिर से भूकंप के झटके आए। इस बार इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई।

लॉकडाउन के बीच आया भूकंप, मची भारी तबाही

लॉकडाउन के बीच आया भूकंप, मची भारी तबाही

इनस रिवेरा ने द एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक शनिवार तड़के सुबह आए भूकंप के बात गुआनाइला में कई घरों में दरारें भी आई हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने कहा कि भूकंप गुआनिका और गुयनिला सहित शहरों के तट से कुछ ही दूर पर महसूस किया गया आपको बता दें कि पुर्तो रिको में कोरोना वायरस के कारण लगभग दो महीनों से लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। लॉकडाउन के बीच यहां दूसरी बात भूकंप आए हैं।

 क्या करें जब भूकंप आए

क्या करें जब भूकंप आए

  • भूकंप के दौरान हमें कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।
  • भूकंप के दौरान जैसा ही आपको झटके महसूस हो आपको फौरन, घरों, इमारतों, ऑफिस बिल्डिंग से बाहर निकल जाना चाहिए।
  • ऊंची इमारत से दूर खुले जगह पर इक्ट्ठा होना चाहिए। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह होता है।
  • भूकंप के दौरान गलती से भी लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। भूकंप, आग जैसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।
  • भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।
  • भूकंप के दौरान घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर देना चाहिए।
  • ऊंची बिल्डिंग में रह रहे लोगों को, जो कंपन के दौरान जल्दी उतर नहीं पा रहे हो उन्हें किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाना चाहिए।

<strong> लॉकडाउन के बीच RBI का बड़ा फैसला, रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिए क्या होगा खाताधारकों का</strong> लॉकडाउन के बीच RBI का बड़ा फैसला, रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, जानिए क्या होगा खाताधारकों का

English summary
A 5.5-magnitude earthquake was recorded off the waters of southern Puerto Rico early Saturday, rattling the city of Ponce, according to the US Geological Survey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X