क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले के पीछे इमरान खान ने बताया भारत का हाथ, कहा- 'नो डाउट'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सोमवार को हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की ओर उंगली उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा, उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक दिन पहले कराची में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर हुए हमले के पीछे भारत का हाथ है। बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए थे। इमारत से सभी लोगों को वक्त रहते सुरक्षित निकाल लिया गया था, जिस वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी वहां पर चार आतंकियों को मार गिराया।

इमरान खान ने भारत पर उठाई उंगली

इमरान खान ने भारत पर उठाई उंगली

आतंकी संगठनों का पनाहगार पाकिस्तान ने अब अपने यहां हुए हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी हमले के पीछे भारत का हाथ होने की बात कही है। हालांकि पाकिस्तान सरकार के इस आरोप पर अभी भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि हाल ही में खुद इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

Recommended Video

Karachi terror attack:Pakistan Stock Exchange मे पुलिस की ड्रेस में घुसे थे आतंकी | वनइंडिया हिंदी
आतंकवादियों ने बिल्डिंग गिराने की कोशिश की थी

आतंकवादियों ने बिल्डिंग गिराने की कोशिश की थी

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक एक कार में पहुंचे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और एक उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित बहुमंजिला इमारत के मुख्य द्वार पर हैंड ग्रेनेड फेंके। उन्होंने इमारत को बम से उड़ाने की कोशिश की थी। कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) के परिसर में घुसने की कोशिश में नाकाम होने के चलते हमलावरों ने चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पाकिस्तान की वॉल स्ट्रीट कहे जाने वाले चुंडिगर रोड एक नागरिक की भी इस हमले में मौत हो गई थी।

आतंकियों के पास से मिला एक बैग

आतंकियों के पास से मिला एक बैग

DAWN न्यूज के मुताबिक सुरक्षाबलों की पहली प्राथमिकता इमारत में फंसे लोगों को निकालने की थी। इसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन में चारों आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकियों के पास एक बैग था, जिसमें विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही थी। कराची पुलिस के मुताबिक इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर, चार गार्ड और एक नागरिक की मौत हुई है। स्टॉक एक्सचेंज होने के चलते आसपास के इलाके में भी काफी भीड़ रहती है, जिस वजह से कराची पुलिस ने उन इलाकों को भी खाली करवा लिया था।

यह भी पढ़ें: मुंबई के ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान के कराची से आया फोन

Comments
English summary
Imran Khan told India hand behind terror attack in Pakistan said No Doubt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X