क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान ने अपने सांसदों को दिया सख्त निर्देश, अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में ना लें हिस्सा

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 30 मार्च। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अपने पार्टी के सांसदों को सख्त निर्देश दिया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव के दिन या तो वोटिंग से दूर रहें या फिर सदन की कार्रवाई में शामिल ना हो। बता दें कि विपक्ष इमरान खान सरकार के खिलाफ अप्रैल के पहले हफ्ते में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है। ऐसे में इमरान खान ने अपने सांसदों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह इस अविश्वास प्रस्ताव से दूरी बनाएं और इसमे हिस्सा ना लें। बता दें कि विपक्ष ने सोमवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।

इसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पत्नी और बेटे को मिला आयकर विभाग का नोटिसइसे भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पत्नी और बेटे को मिला आयकर विभाग का नोटिस

imran

इमरान खान सरकार 2018 में सत्ता में आई और उसके बाद अब इस सरकार को सबसे मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि इमरान खान सरकार के भीतर ही आंतरिक फूट पड़ चुकी है, ऐसे में इमरान खान सरकार के साथी उनके खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव में वोट दे सकते हैं। लेकिन वोटिंग से पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने कहा, राष्ट्रीय एसेंबली के सभी सदस्यों को निर्देश दिए जाते हैं कि वह वोटिंग से दूर रहेंगे या फिर सदन में अनुपस्थित रहेंगे। सभी सदस्यों को इस निर्देश का पालन करना चाहिए। इमरान खान ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि अगर कोई निर्देश का पालन नहीं करकता है तो इसे आर्टिकल 63 एक का उल्लंघन माना जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान में आजतक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। साथ ही पाकिस्तान का कोई भी प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव से कुर्सी से नहीं हटा है। इमरान खान पाकिस्तान के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव 3 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इसपर 31 मार्च को बहस होगी, जिसके बाद 3 अप्रैल को इसपर वोटिंग होगी। बता दें कि सत्ता में बने रहने के लिए इमरान खान की सरकार को 342 सांसदों में से 172 का समर्थन चाहिए।

English summary
Imran Khan asks his law makers to abstain from voting against him on no confidence motion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X