क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान का आजादी मार्च पहुंचा इस्लामाबाद, भारी पुलिसबल तैनात

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 26 मई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बाहर होने के बाद लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं, रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। अब इमरान खान इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। गुरुवार देर रात इस्लामाबाद पहुंचने के बाद इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इस्लाम ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे देखा जा सकता है कि इमरान खान का काफिला इस्लामाबाद पहुंच रहा है। इमरान खान के काफिले में सैकड़ो गाड़ियां देखी जा सकती हैं। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी यहां पहुंचे हैं।

imran khan

बता दें कि 24 मई को इमरान खान ने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की थी कि वह बड़ी संख्या में इस्लामाबाद के डी चौक पहुंचे। गौर करने वाली बात है कि इमरान खान सत्ता से बाहर होने के बाद फिर से नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर वह लगातार रैलियां और मार्च कर रहे हैं। इमरान खान ने देश की महिलाओं और बच्चों से भी अपील की है कि वह अपने घर से बाहर निकले और असल आजादी की लड़ाई मे शामिल हों।

इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सेक्स वर्क को माना पेशा, पुलिस और मीडिया को दी ये सख्त हिदायतइसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सेक्स वर्क को माना पेशा, पुलिस और मीडिया को दी ये सख्त हिदायत

हालांकि इमरान खान लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि यह मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण होना चाहिए। लेकिन कई जगह पर हिंसा की घटनाएं सामने आई थी, जिनका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भी लाठीचार्ज किया था। इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की वारदात सामने आई थी। पीटीआई के अनुसार पुलिस ने परिवारों पर गोली चलाई जोक लाहौर के लिबर्टी चौक पर इकट्ठा हुए थे। इसमे कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए थे।

एक पीटीआई कार्यकर्ता फैसला चौधरी बट्टी चौक के पास से ब्रिज से नीचे गिर गया था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी। पार्टी के नेता शफकत महमूद ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें ब्रिज से धक्का दिया था। जिस तरह से इमरान खान की रैली इस्लामाबाद पहुंची, उसके बाद प्रशासन को रैली के लिए जगह मुहैया करानी है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश दिया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी की थी। जिस तरह से प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हुई उसके बाद सरकार ने इमरान खान और उनके समर्थकों पर कार्रवाई शुरू कर दी और प्रदर्शन रैली पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन बावजूद इसके पीटीआई समर्थक आगे बढ़ रहे हैं और इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं।

Comments
English summary
Imran Khan and his supporters reaches to Islamabad for long march as real independence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X