क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरियल ब्लास्ट के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम मिला, एयरफोर्स ने किया डिफ्यूज

Google Oneindia News

Recommended Video

Sri Lanka Church attack: 207 dead more than 450 injured in church, hotel explosions | वनइंडिया हिंदी

कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर पर्व के मौके पर हुए 8 सीरियल बम धमाकों से पूरी दुनिया दहल उठी। इन धमाकों में अब तक करीब 215 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 लोग घायल हो चुके हैं। इन सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है, हाालांकि, श्रीलंकाई एयरफोर्स ने इस बम को निष्क्रिय कर दिया है, हालांकि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम मिला

पुलिस के प्रवक्ता रूवन गुणशेखरा ने बताया कि यह श्रीलंका में हुए अब तक के सबसे खतरनाक हमलों में से एक है, बम धमाकों के बाद आज और कल देश के सभी स्कूल बंद हैं प्रशासन ने लोगों से शांति से शांति बनाए रखने की अपील की है, सोशल मीडिया को भी बैन कर दिया गया है। मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हमलावरों के निशाने पर कैथोलिक्स?

आपको बता दें कि इतनी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए सुसाइड बॉम्बर का इस्तेमाल किया गया है। हमले को देखकर लगता है कि हमलावरों के निशाने पर कैथोलिक्स (Catholics) थे। क्योंकि, इतने बड़े सीरियल धमाकों को ईस्टर के दिन अंजाम दिया गया है और बड़े चर्च और होटल को टारगेट किया है। इस त्योहार के मौके पर वहां भारी तादाद में क्रिश्चियन घरों से बाहर निकले हुए थे, जिनकी जनसंख्या श्रीलंका में करीब 6 फीसदी है।

यह पढ़ें: तो क्या श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के पीछे इस कट्टरपंथी संगठन का हाथ है? यह पढ़ें: तो क्या श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के पीछे इस कट्टरपंथी संगठन का हाथ है?

11 अप्रैल को मिली थी धमकी लेकिन...

सबसे बड़ी बात ये है कि यह हमला चर्चो को निशाना बनाए जाने की चेतावनी के 10 दिन बाद ही किया गया है। कोलंबो पुलिस को चर्चों को निशाना बनाए जाने की धमकी 11 अप्रैल को मिली थी, जिसमें कैथोलिक्स को घर जाने और अपने परिवारों को भी ये बात बताने की बात कही गई थी।

पूरे देश में हाई अलर्ट

पूरे देश में हाई अलर्ट

फिलहाल पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। लोगों को फिलहाल अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि इन धमाकों में सेंट एंथनी चर्च, कोलंबो, सेंट सेबेस्टियन चर्च, पश्चिम तटीय कस्बा नेगोंबो, सेंट माइकल चर्च, पूर्वी कस्बा बट्टीकलोआ चर्च को जबकि सांगरी ला, सिनामन ग्रैंड और किंग्सबरी होटल को निशाना बनाया गया है, मरने वालों में तीन भारतीय भी शामिल हैं।

यह पढ़ें: श्रीलंका चर्च ब्लास्ट के बाद पुजारी ने बताई आपबीती, कहा- 'दीवारों पर बिखरे हुए थे मांस के टुकड़े'यह पढ़ें: श्रीलंका चर्च ब्लास्ट के बाद पुजारी ने बताई आपबीती, कहा- 'दीवारों पर बिखरे हुए थे मांस के टुकड़े'

Comments
English summary
An improvised pipe bomb discovered close to Colombo’s main airport was successfully defused by the Sri Lanka air force, police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X