क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमिग्रेंट संकट: सुनिए अमेरिकी बॉर्डर पर अपने मां-बाप से अलग हुए डिटेंशन सेंटर से बच्चों की बिलखती आवाजें

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे लोगों के खिलाफ अमेरिकी सरकार कार्रवाई कर रही है। जो इमिग्रेंट अपने बच्चों के साथ अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें वहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस गिरफ्तार कर, उनके बच्चों को उनसे अलग करके यह कह रही है कि तुम लोग यहां परिवार नहीं बसा सकते। सीमा पार से अमेरिका में प्रवेश करने वालो लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है और उनके बच्चों को डिटेंशन सेंटर में भेजा जा रहा है। अमेरिका में इन्वेस्टिगेशन वेबसाइट प्रोपब्लिका ने डिटेंशन सेंटर का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें अपने मां बाप से अलग हुए बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। डिटेंशन सेंटर में कैद अपने मां-बाप से अलग हुए बच्चों की बिलखती आवाजें अमेरिकी सरकार की इमिग्रेंट पॉलिसी पर सवाल खड़े करती है।

सुनिए, US बॉर्डर पर मां-बाप से अलग हुए रोते बच्चों की आवाजें

प्रोपब्लिका ने अपने आर्टिकल में कहा है कि उन्होंने इस करीब 8 मिनट के ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग को पिछले सप्ताह यूएस कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन डिटेंशन सेंटर से की है। प्रोपब्लिका को यह ऑडियो क्लिप एक सिविल राइट्स के शख्स ने दिया है। प्रोपब्लिका के अनुसार, इस ऑडियो क्लिप में जो बच्चे बिलख रहे हैं, उनकी उम्र 4 से 10 साल के बीच है। प्रोपब्लिका ने कहा कि रोते-बिलखते बच्चों का यह ऑडियो क्लिप अपने मां-बाप से अलग हुए 24 घंटों के बाद रिकॉर्ड किया गया था। इस रिपोर्ट की मानें तो बच्चों को शांत कराने के लिए डिटेंशन सेंटर के अधिकारी बच्चों को खिलौने और खाने के लिए स्नैक्स दे रहे हैं।

डिटेंशन सेंटर में कैद एक छह साल की बच्ची काउंसलर वर्कर से स्पेनिश भाषा में गुहार लगा रही है, 'क्या मैं अपनी आंटी से बात कर सकती हूं, क्योंकि मेरी मां ने कहा था कि मैं आंटी के साथ जाउंगी। और वह आएगी और मुझे यहां से जल्दी से ले जाएगी।' इस ऑडियो क्लिप में बिलखते बच्चों को डिटेंशन काउंसलर पूछ रहे हैं कि तुम कहां से और उन्हें बता भी रहे हैं कि उनके परेंट्स कहां है।

अमेरिका में इन दिनों अवैध इमिग्रेंट्स को लेकर भयानक स्थिति बनी हुई है। ट्रंप सरकार ने डिटेंशन सेंटर से रिपोर्टिंग करने और पत्रकारों को वहां जाने के लिए रोक लगा दी है। अमेरिका में सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच इन दिनों इमिग्रेंट संकट को लेकर सबसे ज्यादा बहस चल रही है। वहीं, यूएन ह्यूमन राइट्स ने भी इस पॉलिसी को बिल्कुल अनुचित ठहराया है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी पेरेंट्स से अलग कर रहे बच्चों को लेकर चिंता व्यक्त कर चुकी है।

Comments
English summary
Immigrant Crisis in America: Children are crying in detention center after separated From their parents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X