क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KathuaCase: पीएम मोदी को IMF चीफ क्रिस्‍टीन लेगार्ड की सलाह, महिलाओं की सुरक्षा पर दें ध्‍यान

जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में आठ वर्ष की बच्‍ची के साथ हुए गैंगरेप और फिर उसकी नृशंस हत्‍या की चर्चा अब सात समंदर पर भी हो रही है। इस घटना का जिक्र अब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मीटिंग में भी हुआ है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में आठ वर्ष की बच्‍ची के साथ हुए गैंगरेप और फिर उसकी नृशंस हत्‍या की चर्चा अब सात समंदर पर भी हो रही है। इस घटना का जिक्र अब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मीटिंग में भी हुआ है। आईएमएफ चीफ क्रिस्‍टीन लेगार्ड ने इस पूरे मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कड़ा संदेश दिया है। उन्‍होंने पीएम मोदी से यह भी कहा है कि उन्‍हें भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर और ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको बता दें कि जनवरी माह में कठुआ में आठ वर्ष की एक बच्‍ची के साथ गैंगरेप हुआ था और बाद में क्रूरता से उसकी हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले की सुनवाई 16 अप्रैल से शुरू हो गई है।

Recommended Video

Kathua Case :IMF Chief Christine Lagarde का PM Modi को Advice | वनइंडिया हिंदी
पीएम मोदी को महिला सुरक्षा पर देना होगा ध्‍यान

पीएम मोदी को महिला सुरक्षा पर देना होगा ध्‍यान

क्रिस्‍टीन ने भारत की आर्थिक तरक्‍की की तारीफ तो की लेकिन साथ ही उन्‍होंने इसके साथ कठुआ रेप और मर्डर के साथ ही पिछले हफ्ते सात वर्ष की बच्‍ची के साथ हुए बलात्‍कार का भी जिक्र किया। लेगार्ड ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ है वह काफी घिनौना है।' लेगार्ड ने यह बात उस समय कही जब उनसे इससे जुड़े सवाल पूछे गए थे। लेगार्ड ने उम्‍मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय अथॉरिटीज सुरक्षा पर ध्‍यान देंगी क्‍योंकि भारतीय महिलाओं की इसकी सख्‍त जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि उनके बारे में सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा।

महिलाओं पर बात करने से बचते पीएम मोदी

महिलाओं पर बात करने से बचते पीएम मोदी

लेगार्ड ने यहां पर जानकारी दी और बताया कि उन्‍होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में भी इस वर्ष की शुरुआत में पीएम मोदी से महिलाओं के बारे में बात की थी। लेगार्ड की मानें तो उस समय पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में ज्‍यादा जिक्र नहीं थी। लेगार्ड हमेशा से महिलाओं के अधिकारों की वकालत करती आई हैं। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍होंने जो भी टिप्‍पणी की है वह उनके व्‍यक्तिगत विचार हैं न कि उनकी संस्‍था के। दो बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप और उनकी हत्‍या ने पूरे देश में आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है। जगह-जगह पर अभी तक विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है।

कठुआ पर क्‍या बोले पीएम मोदी

कठुआ पर क्‍या बोले पीएम मोदी

यूनाइटेड नेशंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेप की शिकार तीन में से हर एक पीड़‍ित कोई न कोई बच्‍ची होती है। साल 2015 में भारत में 11,000 बच्चियां रेप की शिकार हुई थीं। यह आंकड़ें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरों के हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने लंदन के वेस्‍टमिंस्‍टर हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस पर बात भी की थी। उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि जब किसी बच्‍ची का रेप होता है तो उस घटना की तुलना पिछली सरकार में हुई ऐसी घटनाओं से नहीं करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'हम इसे कैसे स्‍वीकार कर सकते हैं?' वहीं यूके के एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें बुधवार को हुए कार्यक्रम का इनवाइट सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्‍योंकि वह पीएम मोदी से महिला सुरक्षा पर सवाल करना चाहते थे।

IMF की पहली महिला मुखिया हैं लेगार्ड

IMF की पहली महिला मुखिया हैं लेगार्ड

25 मई 2011 को लेगार्ड को आईएमएफ का चीफ चुना गया था। वह पहली ऐसी महिला थीं जिन्‍हें आईएमएफ चीफ चुना गया था। उन्‍हें ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, ब्राजील, रूस, चीन और जर्मनी के समर्थन की मदद से इतनी बड़ी जिम्‍मेदारी हासिल हो सकी थी। पांच जुलाई 2011 को उन्‍होंने अपना पद संभाला था। आईएमएफ हेड के अलावा वह एक फ्रेंच एडवोकेट और राजनीतिज्ञ भी हैं और साथ ही फ्रांस की वित्‍त मंत्री भी रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-सर्जिकल स्‍ट्राइक पर पीएम मोदी के जवाब को पाकिस्‍तान ने बताया झूठा और आधारहीनये भी पढ़ें-सर्जिकल स्‍ट्राइक पर पीएम मोदी के जवाब को पाकिस्‍तान ने बताया झूठा और आधारहीन

Comments
English summary
IMF Chief Christine Lagarde Christine Lagarde asked PM Narendra Modi to focus more on women and talks about Kathua rape and murder case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X