क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: ये बुलबुला मिल जाए तो कैसे भाग जाएगा कोरोना देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना सबसे ज्यादा जरूरी है। जोखिम जितना ज्यादा होता है, उसी के मुताबिक सुरक्षा कवच भी जरूरी है। मसलन, कोविड वॉरियर्स के लिए पीपीई किट से कम कुछ भी मंजूर नहीं हो सकता। इसी तरह सामान्य लोगों के लिए फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनीटाइजर जैसी चीजें बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन, एक शख्स ने इन तमाम झंझटों से छुटकारा पाने के उपाय ढूंढ़ लिए हैं। उसने प्लास्टिक का एक ऐसा बुलबुला लिया है, जिसमें घुसकर वह काफी देर तक भीड़भाड़ वाली जगहों में भी घूम सकता है और कोरोना से ताल ठोककर बचे रह सकता है। यह मामला है ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया का, जहां सोशल मीडिया पर उस शख्स को प्लास्टिक के बुलबुले में घूमते देख लोग खूब आनंद ले रहे हैं।

Recommended Video

ये बुलबुला मिल जाए तो कैसे भाग जाएगा कोरोना, देखिए Video
ये बुलबुला मिल जाए तो क्या बिगाड़ेगा कोरोना

ये बुलबुला मिल जाए तो क्या बिगाड़ेगा कोरोना

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में एक शख्स ने कोरोना वायरस से बचने का अचूक तोड़ निकाल लिया है। वह न तो मास्क पहनता है और न ही उसे सैनीटाइजर की जरूरत है। वह सड़कों पर बेखौफ होकर घूमता है। पेशे से एक दुकानदार उस शख्स को जब भी घर से बाहर निकलना होता है, वह एक प्लास्टिक के बुलबुले में घुस जाता है। उस शख्स को मेलबर्न से 47 किलोमीटर दूर बेलग्रावे नाम की जगह पर सड़कों पर बेतकल्लुफी के साथ घूमते कैमरे में कैद किया गया है। उसके पैरों में न तो जूते हैं और नहीं चेहरे पर मास्क। उसने इस बड़े से प्लास्टिक के बुलबुले के अंदर खुद को सुरक्षित कर रखा है। शुक्रवार को जब वह सड़कों से बुलबुले को आगे बढ़ाते हुए जा रहा था और लोग उसे टकटकी लगाए देख रहे थे। वह यह कहते हुए सुना गया कि 'इस बुलबुले में मैं एक इंसान हूं।'

विक्टोरिया में अचानक तेजी से बढ़ा है संक्रमण

विक्टोरिया में अचानक तेजी से बढ़ा है संक्रमण

गौरतरलब है कि विक्टोरिया में अचानक कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। 532 नए मामले आने के बाद वहां के प्रिमियर डैनियल एंड्र्यूज ने चेतावनी दी है कि पाबंदियों की अगली कड़ी में सारे उद्योग-धधों को बंद कर देंगे। इतना ही नहीं एक ही रात में वहां कोरोना वायरस के 6 मरीजों की मौत भी हो गई, जिनमें से 5 वृद्धाश्रम में रहते थे और एक की उम्र 50 साल से ज्यादा की थी। वहां फिलहाल 245 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 44 का आईसीयू में इलाज चल रही है। बुलबुले वाला वीडियो एक स्थानीय नागरिक ने फेसबुक पर डाला है और इस महामारी में भी सबके चेहरे में हंसी लाने के लिए उस शख्स को शुक्रिया कहा है।

बुलबुले में इंसान को देखकर लोगों को आ रही है हंसी

बुलबुले में इंसान को देखकर लोगों को आ रही है हंसी

फेसबुक पर यह वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा है- 'असल में मैं बहुत ज्यादा हंस रहा हूं......'। एक ने लिखा है कि 'यह लॉकडाउन को विक्टोरियंस का जवाब है। ' जबकि एक शख्स लिखता है, 'मैं समझता हूं कि उसने हमारी जिंदगी में कुछ बेहतरीन पल लाने की कोशिश की है। संयोग से यह सुबह का वक्त था और सकड़ें व्यस्त नहीं थीं।' दरअसल, मेलबर्न महानगर के बाहर फेस ढकने को लेकर कोई अनिवार्यता नहीं है। अगर कोई मास्क नहीं लगाता तो उसपर जुर्माना नहीं लगता। हालांकि, चीफ हेल्थ ऑफिसर ने लोगों से कहा है कि उन्हें अपने बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। गौतरलब है कि मेलबर्न और मिशेल शायर में सख्त लॉकडाउन लागू है, जबकि उसके बाहर के इलाकों में लोगों पर उतनी शख्त पाबंदी नहीं लगाई गई है। वैसे अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस बुलबुले में मौजूद ऑक्सीजन के दम पर कितनी देर तक उसके अंदर रहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- केरल: शादी में शामिल हुए 128 लोगों में से 47 कोरोना पॉजिटिव, दूल्हन के पिता के खिलाफ FIR, जा सकते हैं जेलइसे भी पढ़ें- केरल: शादी में शामिल हुए 128 लोगों में से 47 कोरोना पॉजिटिव, दूल्हन के पिता के खिलाफ FIR, जा सकते हैं जेल

Comments
English summary
If you find this bubble, how will Coronavirus run, see video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X