क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यू ईयर पर किम जोंग उन ने ट्रंप को दी धमकी, कहा- प्रतिबंध हटाओ वरना...

Google Oneindia News

प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने मंगलवार को अपने न्यू ईयर स्पीच में अमेरिका को प्रतिबंध हटाने की धमकी दी है। पिछले साल जून में सिंगापुर मे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच एतिहासिक मुलाकात हुई थी, जिसमें दोनों देशों के बीच दो प्रमुख मुद्दों पर आपसी सहमति बनी थी। ट्रंप और किम की पहली द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान नॉर्थ कोरिया ने अपने परमाणु हथियारों को खत्म करने और अमेरिका ने उनके देश पर लगाए प्रतिबंधों को हटाने का वादा किया था। हालांकि, अब तक दोनों देशों ने अपने-अपने वादों को पूरा नहीं किया है। अपने न्यू ईयर स्पीच से पहले किम जोंग उन ने ट्रंप को मैसेज भी भेजा था।

न्यू ईयर पर किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी

नए साल के मौके पर नॉर्थ कोरिया की जनता को संबोधित करते हुए सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कहा, 'अमेरिका ने दुनिया के सामने जो वादा किया था, अगर वे उस पर अमल नहीं करते हैं...तो हमारी संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए एक नए तरीके पर विचार करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।' हालांकि, किम ने कहा कि वे ट्रंप से मिलने के लिए हर वक्त तैयार है।

नॉर्थ कोरिया मांग कर रहा है कि उनके परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों को बैन करने के लिए अमेरिका ने जो प्रतिबंध लगाए थे, उनको खत्म किया जाए। नॉर्थ कोरिया ने आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका 'गैंगस्टर स्टाइल' में उनके परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए पिछे लगा हुआ है।

हालांकि, वॉशिंगटन चाहता है कि जब तक नॉर्थ कोरिया पहले पूरी तरह से न्यूक्लियर स्टेट फ्री स्टेट नहीं बन जाता, तब तक प्रतिबंध जारी रहेंगे। साउथ कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर किम ह्योंग-सियोक ने कहा कि समझौते में अभी तक कोई खास काम नहीं होने की वजह से किम जोंग उन निराश दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: किम जोंग उन: कैसे एक 'न्यूक्लियर मैन' इस साल बना ग्लोबल लीडर?

Comments
English summary
"If US Doesn't Keep Its Promise...": Kim Jong Un's Warning On New Year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X