क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: इमरान खान ने सत्ता में आने से पहले अपनी सेना को चेताया

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्तान में शुरू से मिलिट्री का दबदबा रहा है, लेकिन पाकिस्तान-तहरीक इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपनी सेना को चेताया है। पाकिस्तान में इस साल जुलाई में आम चुनाव होने हैं और प्रधानमंत्री बनने की रेस में खड़े इमरान खान ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वे खुद सेना को लेकर चलेंगे। आम चुनाव को देखते हुए, खान ने पिछले सप्ताह में लाहौर में हजारों की संख्या में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अपना चुनावी अभियान शुरू किया। अपनी चुनावी रैली के दौरान इमरान खान नवाज शरीफ और उनकी पार्टी (पीएमएल-एन) पर भी जमकर हमला बोला।

इमरान खान ने सत्ता में आने से पहले अपनी सेना को चेताया

क्रिकेटर से राजनेता बने खान मिलिट्री के साथ काम करने के लिए हिचक नहीं रहे हैं। इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि एक लोकतांत्रिक सरकार नैतिक आधार से चलती है। यदि आपके पास नैतिक आधार नहीं है, तो आप भौतिक आधार (मिलिट्री) पर जोर देते हैं। आर्मी को मैं मेरे साथ लेकर चलुंगा।'

लाहौर में मिलिट्री एनालिसिस अस्कारी रिजवी कहते हैं, 'यह तो इमरान खान को भी मालूम है कि अगर पाकिस्तान को चलाना है तो आतंरिक और बाहरी चुनौतियों के लिए सेना के साथ काम करना होगा।' रिजवी कहते हैं कि सेना के साथ लड़कर आप पाकिस्तान को नहीं चला सकते।

हालांकि, इमरान खान ने पाकिस्तान के जनरल बाजवा की तारीफ की है, जिन्होंने 'फ्री और फेयर' चुनाव को लेकर सुनिश्चित किया है। खान ने कहा, 'मैं पहली बार देख रहा हूं, जब कोई मिलिट्री चीफ इस प्रकार की बात कह रहा है। यही तो है जो हम सब चाहते हैं। उनकी यह बात हमारे कानों में म्यूजिक की तरह बज रही है।'

Comments
English summary
I will carry the army with me, Imran Khan warns Pakistan's military
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X