क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आवारा कुत्ते की चमकी किस्मत, हुंडई शोरूम ने बना दिया कार सेल्समैन, दिया आई कार्ड और घर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब भी हम कोई वाहन खरीदने के लिए कंपनी के शोरूम में जाते हैं तो वहां एक सेल्समैन होता है जो हमें वाहन दिखाता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि किसी शोरूम में सेल्समैन के काम के लिए एक कुत्ते को रखा गया है। वैसे तो हम सभी जानते हैं कि कुत्ता वफादार होने के साथ-साथ बहुत समझदार जानवर भी होते हैं। लेकिन किसी जानवर को इंसानों वाला काम सिखाने लिए बहुत अधिक ट्रेनिंग की जरूरत होती है। यह मुश्कित तब और अधिक बढ़ जाती है जब कुत्ता पालतू न होकर आवारा हो।

हुंडई शोरूम का सेल्समैन कुत्ता

हुंडई शोरूम का सेल्समैन कुत्ता

मामला ब्राजील का है जहां कार निर्माता कंपनी हुंडई के शोरूम में एक स्ट्रीट डॉग को सेल्समैन और एंबेसडर के रूप में काम पर रखा गया है। टक्सन प्राइम नाम का यह कुत्ता पहले हुंडई शोरूम के बाहर घूमता था जिसे बाद में यहीं का सेल्समैन बना दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टक्सन, शोरूम कर्मचारियों के साथ अच्छी तरह घुल मिल गया था जिसे बाद में शोरूम द्वारा ही गोद ले लिया गया।

हुंडई के शोरूम के बाहर घूमता था

हुंडई के शोरूम के बाहर घूमता था

इतना ही नहीं शोरूम के आधिकारियों ने कुत्ते को वहां का कर्मचारी बना दिया और जिसके बाद अन्य कर्मचारियों की तरह उसके लिए एक आईडी कार्ड भी बनवाया गया। हुंडई ब्राजील ने अपने नए चार-पैर वाले कर्मचारी को पेश करते हुए इंस्टाग्राम पर उसकी एक फोटो पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, हुंडई प्राइम डीलरशिप में सेल्स डॉग टक्सन प्राइम से मिलिए।

शोरूम के अधिकारियों ने टक्सन को बनाया सेल्समैन

शोरूम ने आगे लिखा, 'यह नया सदस्य जिसकी उम्र करीब एक वर्ष है। इसका स्वागात हुंडई परिवार द्वारा किया गया है, यह पहले से ही शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ बहुत ही अच्छे व्यवहार के साथ पेश आता रहा है।' बता दें कि डॉग को हुंडई शोरूम की रखवाली करते देखा जा सकता है। टक्सन का शोरूम के अंदर अपना एक केबिन और कुत्ता-घर भी है। यह डॉग सुनिश्चित करता है कि जब आप कार चलाने जा रहे हो तो सब कुछ ठीक-ठाक रहे।

इंस्टाग्राम टक्सन के 28,000 से अधिक फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर टक्सन की तस्वीरें पोस्ट होने के बाद इसने हर वर्ग के प्रतिष्ठित कर्मचारियों का दिल जीत लिया, उसकी फोटो पर अब तक लगभग 30,000 'लाइक' आ चुके हैं। बता दें कि अब यह पूर्व स्ट्रीट डॉग सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रिटी के रूप में जाना जानें लगा है। उनके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 28,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

मीटिंग में भी शामिल होता है डॉग

वास्तव में, पूर्व सड़क कुत्ता एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के रूप में कुछ बन गया है। उनके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 28,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरें टक्सन को एक जीवित रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, वह शोरूम के अधारियों के कहे मुताबिक ही काम करता है। वायरल हुई फोटो में देखा जा सकता है कि टक्सन मेहनत और लगन से काम करता दिखाई दे रहा है।

एक्ट्रेस ने शेयर की स्टोरी

वह शोरूम में होने वाली मीटिंग में भी हिस्सा लेता है, जब वह कुछ अच्छा काम करता है तो शोरूम के अधिकारी उसकी पीछ थपथपा कर उसको शाबाशी देते हैं। टक्सन की यह दिल छू लेने वाली कहानी अब सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गई है। कई लोगों ने उसको लेकर पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन्हीं में से एक अभिनेत्री स्वस्तिका मुखर्जी हैं जिन्होंने अपने फेसबुक पर टक्सन की कहानी साझा की है।

यह भी पढ़ें: UP: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2983 नए मामले, CM योगी ने कोविड अस्पतालों में 50 हजार बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

Comments
English summary
Hyundai Showroom Turns Street Dog into Car Salesman Give him card and home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X