क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में अपने पापा से मिलने गई थी यह ब्रिटिश ब्‍यूटीशियन, जो हैवानियत हुई उसे जानकर कांप जाएंगे आप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन के ब्रैडफर्ड की रहने वाली सामिया शाहिद की पाकिस्‍तान में हुई रहस्‍यमयी मौत पर बनी एक डॉक्‍युमेंट्री सामने आई है। इसमें उसके साथ हुए अत्‍याचारों और उसके आखिरी के दिनों के बारे में सबकुछ बताया गया है। तथ्‍यों के मुताबिक सामिया श‍ाहिद को साजिश के तहत पिता से मिलने के लिए पाकिस्‍तान बुलाया गया था जहां उसके साथ रेप किया गया और फिर यातनाएं दी गईं। यातनाएं भी ऐसी कि 6 दिनों के अंदर सामिया की मौत हो गई। इस खौफनाक साजिश्‍ा के पिछे सामिया के पहले पति और उसके परिवारवालों का हाथ था। डॉक्‍युमेंट्री में मामला ऑनर किलिंग का दिखाया गया है। विस्‍तार से जानिए सबकुछ

जानिए कैसे रची गई साजिश और सामिया को बुलाया गया पाकिस्‍तान

जानिए कैसे रची गई साजिश और सामिया को बुलाया गया पाकिस्‍तान

28 साल की सामिया दुबई में अपने दूसरे पति सईद मुख्तार कजम के साथ रह रही थीं। तभी उन्हें अपने पिता की बीमारी की खबर लगी। सामिया ने अपने पिता से मिलने जाने का फैसला किया। सईद ने बताया कि जिस वक्त वो पाकिस्तान जाने के लिए उसे एयरपोर्ट छोड़कर आया, वो बहुत डरा हुआ और हेल्पलेस महसूस कर रहा था। सईद के मुताबिक, पाकिस्तान में वो अपने बीमार पिता और अपनी फैमिली से मिलने के लिए जा रही थी, लेकिन फिर भी उसे भेजते वक्त एक अजीब सा डर था। हालांकि, सईद का डर सही भी साबित हुआ। सामिया को उसकी फैमिली ने साजिश के तहत बुलाया था, ताकि वो उसकी दूसरी शादी के चलते हुई बेइज्जती का बदला ले सकें।

पहले पति ने किया बलात्कार फिर बेरहमी से कर दी हत्‍या

पहले पति ने किया बलात्कार फिर बेरहमी से कर दी हत्‍या

पाकिस्तान पहुंचने के बाद सामिया के पहले पति शकील ने पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर बेदर्दी से उसका मर्डर कर दिया। शकील के इस काम में सामिया के पिता ने भी पूरी मदद और सपोर्ट किया। छह दिन के अंदर ही सामिया को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, बाद में सामिया के पहले हसबैंड और उसके पिता के मर्डर के कनेक्शन में अरेस्ट कर लिया गया।

कैसी बेइज्‍जती का बदला लिया था

कैसी बेइज्‍जती का बदला लिया था

पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश मुस्लिम सामिया की फैमिली ने 2012 में उसकी शादी पाकिस्तान में उसके कजिन शकील के साथ कर दी थी। शादी के बाद जब वो यूके लौटी, तो उसकी मुलाकात लंदन में सईद मुख्तार से हुई और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया। मई 2014 में सामिया ने लोकल इमाम से मुलाकात की और उसे शरिया लॉ के तहत फैमिली की जानकारी के बिना हसबैंड शकील से तलाक दिलवाने की बात की। इसके बाद सितंबर 2014 में सामिया और मुख्तार ने सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली। शादी के फैमिली ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था और वो दूसरे पति के साथ दुबई शिफ्ट हो गई।

Comments
English summary
The second husband of a Bradford beauty therapist raped and murdered in a suspected honour killing has spoken for the first time in a haunting documentary exploring her final months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X