क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस दौर में भी हीर-रांझा सा प्यार, पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग ने ऑक्सीजन लेने से किया मना, 5 घंटे बाद...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आप सब ने कभी न कभी हीर-रांझा, लैला-मजनू और रोमियो जूलियट की कहानी या उनके प्रेम के बारे में जरूर सुना, पढ़ा होगा। आज के दौर में ऐसा प्यार बहुत कम ही देखने को मिलता है। हालांकि इस जमाने में भी कई जोड़े ऐसे हैं जो एक दूसरे के बिना एक पल भी नहीं जी सकते, ऐसे ही एक बुजुर्ग जोड़े की कहानी इंग्लैंड के साउथहैंपटन से सामने आई है। यहां कोरोना वायरस से पीड़ित 81 वर्षीय महिला की मौत के बाद उनके 90 वर्षीय बीमार पति ने ऑक्सीजन मास्क लगाने से इनकार कर दिया। चौंकाने वाली बात यह कि पत्नी के 5 घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई।

पत्नी की मौत के 5 घंटे बाद हुआ निधन

पत्नी की मौत के 5 घंटे बाद हुआ निधन

सच्चे प्यार को बयां करता यह बुजुर्ग जोड़ा अब इस दुनिया में नहीं है, उनके इस रिश्ते ने एक बार फिर बता दिया है कि इस दौर में भी सच्चा प्यार करे वाले मिल सकते हैं। खबर इंग्लैंड के साउथहैंपटन है जहां बिल डार्टल जोकि ने पत्नी की मौत के बाद अपने प्राण भी त्याग दिए। पिछले हफ्ते बिल की पत्नी मैरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें जनरल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था।

ऑक्सीजन लेने से किया इनकार

ऑक्सीजन लेने से किया इनकार

मैरी को अस्पातल ले जाने के कुछ घंटे बाद ही बिल की भी तबीयत खबार हो गई जिसके बाद उन्हें भी आननफानन में अस्पताल ले जाया गया। बिल और मैरी को दो बेटियां भी हैं, रोजमैरी और एन। रोजमैरी ने बताया कि जैसे ही उनके पिता को पता चला कि मम्मी का निधन हो गया है, तो उन्होंने अपने चेहरे से ऑक्सीजन मास्क उतारने की कोशिश की और डॉक्टरों से स्पष्ट कह दिया कि उन्हें और ऑक्सीजन नहीं चाहिए।

सोते-सोते ही दुनिया को कहा अलविदा

सोते-सोते ही दुनिया को कहा अलविदा

रोजमैरी बताती है कि उनके पिता, मां के बिना नहीं जीना चाहते थे, जैसे ही हमने उन्हें मां के निधन की खबर दी वह पूरी तरह टूट गए थे। पिता बिल अपना मास्क हटाने लगे और डॉक्टरों को भी पास नहीं आने दिया। रोजमैरी ने कहा, पता नहीं क्यों, पर वो मां के बिना नहीं जीना चाहते थे। रोजमैरी के मुताबिक उनके पिता ने नींद में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मां की मौत के लगभग 5 घंटे बाद ही वह भी गुजर गए।

साल 1950 में हुई थी शादी

साल 1950 में हुई थी शादी

रोजमैरी ने बताया कि उनके मम्मी-पापा की शादी साल 1950 में हुई थी। बिल और मैरी की यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसपर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से निपटने की कोशिश कर रही है। ब्रिटेन में हालात खराब है, महामारी से अब तक वहां 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं, लाखों लोग संक्रमित हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब की बढ़ी मुश्किलें, महाराष्ट्र से लौटे 173 सिख श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

Comments
English summary
Husband also dies after wife death from coronavirus in Southampton UK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X