क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लोरिडा में तूफान माइकल ने मचाई जमकर तबाही, एक व्‍यक्ति की मौत, 100 वर्षों में आया सबसे खतरनाक तूफान

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। अमेरिकी राज्‍य फ्लोरिडा इस समय 100 वर्षों में आए सबसे खतरनाक तूफान माइकल को झेल रहा है। फ्लोरिडा में इस तूफान की वजह से एक व्‍यक्ति की मौत हो चुकी है। इस तूफान को कैटेगरी चार का बताया जा रहा है और बुधवार को इस तूफान की वजह से कई जगह पर भूस्‍खलन हुआ है। तूफान की वजह से 155 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। सबसे पहले इस तूफान ने मैक्सिको बीच को हिट किया जो फ्लोरिडा का टूरिस्‍ट प्‍लेस है। तूफान के बाद लाखों घरों की बिजली चली गई है और कई जगह पर पेड़ उखड़ गए हैं।

hurricane-michael

100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं

नेशनल हरीकेन सेंटर (एनएचसी) की ओर से बताया गया है कि माइकल 'संभावित विनाशकारी' करार दिया है। फ्लोरिडा की कोस्‍टलाइन पर जगह-जगह मलबा बिखरा हुआ है। कई इमारतों की छत और दीवारें सड़क पर आ गई हैं। फ्लोरिडा के गैड्सडेन काउंटी शेरिफ के ऑफिस की ओर से बताया गया है कि बुधवार शाम को यहां पर पेड़ गिरने की वजह से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। बुधवार शाम को माइकल जॉर्जिया के दक्षिण पश्चिम स्थिम अलबानी से 20 मील दूर था। यहां पर 100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

लाखों घरों की बिजली गायब

माइकल की कैटेगरी को अब एक कर दिया गया है। जॉर्जिया के अलावा नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। उन इलाकों पर भी इस तूफान का असर पड़ा है जो पिछले माह आए तूफान फ्लोरेंस की वजह से प्रभावित हुए थे। बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा में 288,502 घरों की बिजली चली गई है। जॉर्जिया में 40,557 और अल्‍बामा में 41,001 घरों में बिजली गायब है। 29 वर्ष के वेनेस ब्‍यू अपनी मां के साथ लकड़ी के बने घर में रहा था। तूफान की वजह से इनके घर की छत पर बड़ा सा छेद हो गया है। ब्‍यू के मुताबिक तूफान की आवाज बिल्‍कुल किसी जेट के इंजन की तरह थी। ब्‍यू के मुताबिक यह काफी डरावना था।

Comments
English summary
Hurricane Michael creates havoc in Florida with worst storm in 100 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X