क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कैरोलिना से टकराया तूफान फ्लोरेंस, सड़कों पर भरा पानी, एक लाख से ज्‍यादा घरों की बिजली गुल

Google Oneindia News

नॉर्थ कैरोलिना। खतरनाक तूफान फ्लोरेंस अमेरिका के दक्षिणी पूर्वी राज्‍य नॉर्थ कैरोलिना से टकरा चुका है। गुरुवार शाम इसके टकराते ही पूरे राज्‍य में भारी बारिश के अलावा तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। कई पेड़ गिर गए हैं और आसपास तबाही का मंजर देखा जा सकता है। इस तूफान की वजह से 158,000 से ज्‍यादा घरों और ऑफिसेज की बिजली ठप होने की कगार पर है। तूफान की बारिश की वजह से राज्‍य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर चुका है। राज्‍य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया है कि पानी और रेत की वजह से रॉदान्‍ते और एवॉन के करीब स्थित हाइवे ब्‍लॉक हो गया है। तूफान की वजह से नॉर्थ कैरोलिना के कई इलाके में 11 फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं।

कुछ हल्‍का हुआ तूफान

कुछ हल्‍का हुआ तूफान

इस तूफान को कैटेगरी 4 में रखा गया था लेकिन अब यह कुछ हल्‍का हो गया है। नई कैटेगरी के तहत इसे 2 में रखा गया है। तूफान के बाद 110 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं लेकिन अभी यह स्थिर बना हुआ है। बाढ़ की वजह से गुरुवार को नॉर्थ कैरोलिना का शहर न्‍यू बर्न में स्थिति खराब हो गई है। 30,000 की आबादी वाला यह शहर नेयूज नदी के किनारे स्थित है और तूफान की वजह से पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। सड़कों पर पानी भर चुका है। तेज हवाओं ने शहर में बाढ़ के हालात और बिगाड़ दिए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) की ओर से कहा गया है कि गुरुवार रात अटलांटिक बीच पर करीब 12.5 इंच की बारिश रिकॉर्ड की गई है। तूफान को देखते हुए गर्वनर रॉय कूपर ने बैरियर आईलैंड से सभी लोगों को निकालने के आदेश पहले ही जारी किए थे।

दोपहर से ही हालात बेकाबू

कूपर के आदेश को देखते हुए कई इलाकों में स्थित अथॉरिटीज की ओर लोगों को निकालने का पहले ही पूरा कर लिया गया था। तूफान के बाद एवॉन बीच, कैरोलिना बीच और टोपसाइल बीच जैसे कई मशहूर इलाकों में स्थित घरों में दोपहर से ही पानी भरना शुरू हो गया था। कैरोलिना बीच के अधिकारियों की ओर से रात 10:30 बजे ही स्‍नो कट ब्रिज को बंद कर दिया गया था। तूफान के बाद हैवेलॉक में स्थित नेयूज नदी पर चेरी ब्रांच फेरी टर्मिनल पर 10 फीट से ज्‍यादा ऊंची लहरे उठ रही थीं जो कि सामान्‍य से ज्‍यादा है। गर्वनर कूपर की ओर से बताया गया है कि केप फियर नदी के आसपास इलाको में मौजूद इलाकों में बाढ़ आ गई है।

सैंकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल

इमरजेंसी मैनेजमेंट डायरेक्‍टर माइक स्‍प्रेबेरी की ओर से बताया गया है कि करीब 12,000 लोगों को 126 शेल्‍टर होम्‍स में रखा गया है। वहीं गर्वनर ने बताया है कि 750,000 से 10 लाख लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। रात 10:45 मिनट पर कैरोलिना के कई इलाकों में बिजली कट कई। 158,869 घर और ऑफिसेज इस समय बिना बिजली के हैं। इसके साथ ही नॉर्थ कैरोलिना से जाने वाले और यहां पर आने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। रालेग-डरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार के लिए 400 फ्लाइट्स को मौसम की वजह से कैंसिल किया जा चुका है। वहीं शैरलॉट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खुला रखा गया है लेकिन यहां पर भी शुक्रवार को 200 फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा चुका है।

Comments
English summary
Hurricane Florence hits North Carolina more than 158,000 to lose power in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X